भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह ने अपनी एक्टिंग और गाने दोनों के दम पर फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. उन्हें आज भोजपुरी इंडस्ट्री का पावरस्टार कहा जाता है. उनकी आवाज़ और अभिनय का जादू अब बॉलीवुड तक पहुंच चुका है. फिल्म “स्त्री” में उनका गाना “तू आई नहीं” सुपरहिट हुआ था, वहीं उनका ऑल टाइम हिट गाना “लगा ले तू लिपस्टिक” आज भी हर पार्टी और कार्यक्रम में लोगों को झूमने पर मजबूर कर देता है.
पवन सिंह फिल्मों और गानों से तगड़ी कमाई करते हैं. खबरों के अनुसार, वे एक फिल्म के लिए 40 से 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं. वहीं, एक गाने के लिए उनकी फीस 2-3 लाख रुपये है. इसके अलावा, पवन सिंह ब्रांड एंडोर्समेंट और कॉन्सर्ट शोज़ से भी अच्छा खासा कमाते हैं. एक कॉन्सर्ट शो के लिए वे 10 से 15 लाख रुपये फीस लेते हैं.
पवन सिंह की कुल नेटवर्थ 16.75 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसमें उनकी चल संपत्ति 5.04 करोड़ और अचल संपत्ति 11.70 करोड़ शामिल है. उनका ठाठ-बाठ देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे काफी अमीर हैं.
पवन सिंह के पास चार घर हैं – लखनऊ और पटना में घरों के अलावा आरा जिले के सिंगुही गांव में भी उनकी जमीन है. उन्हें लग्जरी कारों का शौक है. उनके पास टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और रेंज रोवर जैसी कारें हैं.
हाल ही में पवन सिंह को रियलिटी गेम शो “राइज एंड फॉल” में देखा गया था. इस शो में उन्होंने अपने मस्तमौला अंदाज और प्रतियोगियों के साथ बॉन्डिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया. हालांकि, उन्होंने पॉलिटिकल करियर की वजह से शो बीच में छोड़ दिया और अब राजनीति में अपना ध्यान लगा रहे हैं.
पवन सिंह इन दिनों पत्नी ज्योति सिंह के साथ लड़ाई को लेकर खबरों में बने हुए हैं. उनके फैंस उनके गानों, फिल्मों और पर्सनल लाइफ दोनों में गहरी रुचि रखते हैं.