Bigg Boss 19: आवेज दरबार के एविक्शन पर मचा बवाल, एल्विश यादव ने जताया गुस्सा, देखें!1

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के वीकेंड वार में आवेज दरबार का शो से एविक्शन हुआ, एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई. जानें गौहर खान का रोल और शो में हंगामे की पूरी कहानी.

feature

कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 19 एक बार फिर सुर्खियों में है. इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी चर्चा में रहा, जिसमें शो के कंटेस्टेंट्स के बीच हंगामा और ड्रामा देखने को मिला. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आवेज दरबार का शो से एविक्शन हो गया, जिससे उनके फैंस काफी नाराज हैं.

एल्विश यादव ने जताया गुस्सा

यूट्यूबर एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा, “मुझे अभी पता चला कि आवेज शो से बाहर हो गए हैं. ये बिल्कुल अनफेयर है. गौहर खान को बुलाया गया ताकि वे आवेज को उनके गेम के बारे में समझा सकें. फिर भी आवेज को बाहर क्यों किया गया? उन्हें लंबे समय तक शो में रहना चाहिए था.”

गौहर खान ने किया सपोर्ट

बता दें कि गौहर खान, जो बिग बॉस की पूर्व विनर रह चुकी हैं और आवेज के भाई की पत्नी भी हैं, वीकेंड वार में शो में आईं. उन्होंने आवेज का सपोर्ट किया और अन्य कंटेस्टेंट्स जैसे अमाल और बशीर पर गुस्सा जाहिर किया. गौहर ने अमाल का डबल फेस दिखाया और आवेज को अपने लिए आवाज उठाने की सलाह दी. हालांकि, इन प्रयासों के बावजूद आवेज को शो से बाहर कर दिया गया.

आवेज और नगमा की कहानी

आवेज ने शो में अपनी गर्लफ्रेंड नगमा के साथ एंट्री ली थी. हालांकि, उनका गेम ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहा और नगमा पहले ही शो से बाहर हो गई थीं. नगमा के जाने के बाद आवेज का गेम थोड़ा बेहतर हुआ, लेकिन फैंस को उनका प्रदर्शन खास पसंद नहीं आया.

शो में जारी ड्रामा

बिग बॉस 19 में केवल आवेज का एविक्शन ही चर्चा में नहीं रहा. शो के नए प्रोमो में नेहल और बशीर के बीच हलवे को लेकर बहस और हाथापाई तक की झड़प देखने को मिली है. यह दर्शाता है कि शो में अभी भी हंगामा और मनोरंजन जारी रहेगा.

बिग बॉस 19 ने इस हफ्ते फैंस को ड्रामा, हंगामा और विवाद से भरपूर मनोरंजन दिया. आवेज का एविक्शन और एल्विश यादव की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इसके साथ ही शो के अंदर कंटेस्टेंट्स की लड़ाइयाँ और विवाद दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा रहे हैं.