पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और नीदरलैंड्स की राजदूत मारिसा जेरार्ड्स ने बुधवार को राजपुरा में डी ह्यूस एनिमल न्यूट्रिशन इंडिया की नई फीड फैक्ट्री का उद्घाटन किया। यह प्लांट लगभग 150 करोड़ रुपये के निवेश से बनाया गया है।
इस यूनिट की उत्पादन क्षमता 1.8 लाख मीट्रिक टन सालाना है, जिसे आगे चलकर 2.4 लाख मीट्रिक टन तक बढ़ाया जा सकता है। फैक्ट्री में दो अलग-अलग प्रोडक्शन लाइनें लगाई गई हैं—एक गाय-भैंस के चारे के लिए और दूसरी मुर्गी व सुअर के चारे के लिए।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि यह फैक्ट्री न सिर्फ़ स्थानीय युवाओं को रोजगार देगी, बल्कि इससे संबद्ध उद्योगों और परिवहन क्षेत्र को भी बड़ा फायदा मिलेगा। हाईवे के पास स्थित होने से यह प्लांट लॉजिस्टिक्स के लिहाज से भी बेहद फायदेमंद रहेगा।
उन्होंने बताया कि यह यूनिट पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाई गई है और इसमें शून्य प्रदूषण उत्सर्जन का खास ध्यान रखा गया है।
मान ने इस मौके पर पंजाब की खेल उपलब्धियों का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारतीय हॉकी टीम में 9 खिलाड़ी पंजाब से हैं, और कभी भारतीय हॉकी और क्रिकेट टीमों के कप्तान भी इसी राज्य से रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब अब तेजी से औद्योगिक केंद्र के रूप में उभर रहा है। राज्य में जल्द ही टाटा स्टील प्लांट लगने जा रहा है और कई अन्य उद्योग भी बढ़ रहे हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, डी ह्यूस की फीड क्वालिटी ऐसी है जो पशु स्वास्थ्य, प्रजनन और लगातार उत्पादन को बढ़ावा देती है। इससे किसानों की आय और लाभ बढ़ेगा। सिर्फ़ राजपुरा प्लांट से ही करीब 300 प्रत्यक्ष नौकरियां मिलेंगी और सैकड़ों स्थानीय सप्लायर व बिजनेस पार्टनर्स को लाभ होगा। चूंकि कच्चा माल देश के भीतर से लिया जाएगा, इससे क्षेत्रीय कृषि-व्यवसाय को भी मजबूती मिलेगी।
रॉयल डी ह्यूस के बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि यह कंपनी चार पीढ़ियों से चल रहा एक पारिवारिक उद्यम है। इसका फोकस हमेशा किसानों और चैनल पार्टनर्स के साथ मजबूत साझेदारी पर रहा है। भारत में कंपनी केवल चारा ही नहीं देती, बल्कि किसानों को ट्रेनिंग, एक्सटेंशन सर्विस और ग्लोबल एक्सपर्टीज तक पहुंच भी कराती है।
Copyright © 2025 The Samachaar
