बालिका वधू फेम अविका गौर ने जून 2025 में सगाई के बाद अब अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. दोनों की शादी शो पति, पत्नी और पंगा के सेट पर हुई, जिसमें कई टीवी स्टार्स और सिलेब्रिटी दोस्तों ने शामिल होकर जश्न मनाया. शादी की प्यारी तस्वीरें और सेरिमनीज के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो फैंस के लिए खासा रोमांचक हैं.
शादी की रस्मों में हिना खान का मजेदार अंदाज देखने को मिला. एक वायरल वीडियो में हिना ने बताया, "ईशा मालवीय और मैंने जूता चुराई की रस्म निभाई. इसके बदले हमें 1 लाख 11 हजार रुपये मिले. हम बहुत खुश हैं." हिना का यह अंदाज फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया.
अविका और मिलिंद की शादी में टीवी और बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए. हिना खान, रॉकी जायसवाल, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, देबीना बनर्जी, गुरमीत चौधरी, कृष्णा अभिषेक, स्वरा भास्कर, फराह खान, समर्थ जुरेल, और राखी सावंत जैसे नाम शादी की खुशी में शामिल हुए.
टीवी की ‘आनंदी’ बनी दुल्हन! ????#BalikaVadhu फेम #AvikaGor ने मंगेतर #MilindChandwani से रचाई शादी ❤️
— The__RituSharma (@the_ritusharma) September 30, 2025
शो ‘पति पत्नी और पंगा’ से जुड़े इस कपल की शादी की रस्में भी वहीं पूरी हुईं ????#CelebsWedding #AvikaKiShaadi #OTDirecto30S #AvikaGor pic.twitter.com/6UtfcMGuU4
अविका की मेहंदी की रस्म में सिलेब्रिटी वीना नागदा भी शामिल हुईं और उन्होंने खूबसूरत मेहंदी लगाई. संगीत समारोह में अविका और मिलिंद के परिवारों के बीच हल्की-फुल्की खट्टी-मीठी नोकझोंक भी देखने को मिली, जो समारोह को और भी जीवंत बना रही थी.
अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की मुलाकात 2020 में म्यूचुअल फ्रेंड्स के जरिए हुई थी. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. अविका ने अपने पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वह मिलिंद से मन ही मन शादी कर चुकी थीं. अब दोनों ने अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप दे दिया है.
शादी के इन वीडियो और तस्वीरों से फैंस को अविका और मिलिंद की खुशी का अंदाजा मिल रहा है. दोनों की शादी का हर छोटा-सा पल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस अपनी शुभकामनाएं भेज रहे हैं.
Copyright © 2025 The Samachaar
