आजकल रिलेशनशिप में कई अजीबो-गरीब टर्म्स सामने आ रहे हैं- घोस्टिंग, ब्रेडक्रम्बिंग, लव बॉम्बिंग. अब इनमें एक नया नाम जुड़ गया है बैंक्सीइंग. यह कॉन्सेप्ट मशहूर स्ट्रीट आर्टिस्ट बैंक्सी से लिया गया है, जो अपनी कला दिखाने के बाद बिना कोई निशान छोड़े गायब हो जाते हैं.
ठीक वैसे ही, बैंक्सीइंग का मतलब है कि आपका पार्टनर ब्रेकअप की बात कहे बिना ही इमोशनली रिश्ता खत्म कर देता है. यह घोस्टिंग की तरह अचानक नहीं होता, बल्कि धीरे-धीरे. यह एक स्लो मोशन गुडबाय है, जिसमें आपको एहसास होता है कि आप अपनी ही लव स्टोरी से बाहर हो गए हैं.
बैंक्सीइंग का मतलब है किसी रिश्ते से बिना कहे, बिना विवाद किए, इमोशनली अलग हो जाना. इस दौरान पार्टनर शारीरिक रूप से मौजूद रहता है, बातचीत भी करता है, लेकिन धीरे-धीरे भावनात्मक जुड़ाव कम होने लगता है. दूसरा व्यक्ति खुद को कन्फ्यूज्ड और इनसिक्योर महसूस करता है—“क्या मैंने कुछ गलत किया?”
ब्रेकअप करना मुश्किल होता है, लेकिन उसके बाद आमने-सामने बातचीत करना और भी चुनौतीपूर्ण. आज की डिजिटल डेटिंग कल्चर में असहज बातों से बचना आसान हो गया है. लोग विवाद से डरते हैं और चुपचाप रिश्ते से निकल जाते हैं. डेटिंग ऐप्स ने इस ट्रेंड को और बढ़ावा दिया है—सिर्फ एक स्वाइप और नई शुरुआत. इस वजह से लोग रिश्तों को खत्म करने से पहले ही बैकअप प्लान बना लेते हैं. लेकिन यह तरीका उस पार्टनर को गहरे सवालों में डाल देता है- “क्या सब झूठ था?”
बैंक्सीइंग के संकेत साफ होते हैं, बस ध्यान देना जरूरी है:
पार्टनर भावनाएं कम शेयर करता है. छोटी बातों पर आपको दोषी ठहराता है. रियल बातचीत से बचता है. साथ बिताया समय कम हो जाता है.
अगर रिश्ते में पहले जैसा प्यार, गहराई और खुशी नहीं है, तो यह बैंक्सीइंग हो सकता है.
अगर आपको यह महसूस हो रहा है, तो सबसे पहले अपने पार्टनर से खुलकर बात करें. अगर वह टालता है या बातचीत से बचता है, तो अपनी खुशी को प्राथमिकता दें. बार-बार हर्ट होने से बेहतर है कि आप रिश्ते में स्पष्टता लाएं.
Copyright © 2025 The Samachaar
