Friendship Day 2025 : हर साल अगस्त का पहला रविवार दोस्ती के नाम होता है, जब दुनियाभर के लोग अपने यारों को खास महसूस कराने के लिए Friendship Day मनाते हैं. इस साल यह दिन 3 अगस्त 2025 को यानी आज है. यह सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि उन रिश्तों का जश्न है जो खून से नहीं, दिल से बने होते हैं. स्कूल की मस्ती, कॉलेज की यादें या ऑफिस की कॉफी — हर लम्हे में दोस्ती की मौजूदगी होती है.
हालांकि इस दिन दोस्त एक-दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड पहनाते हैं, गिफ्ट्स देते हैं और सोशल मीडिया पर स्टोरीज शेयर करते हैं, लेकिन इससे बढ़कर भी बहुत कुछ है. यह दिन उस भरोसे और अपनापन का जश्न है, जो सबसे मुश्किल समय में भी आपके साथ खड़ा रहता है — बिना शर्त, बिना मतलब.
दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो उम्र, जाति, पैसा या हैसियत नहीं देखता. एक सच्चा दोस्त वो होता है जो आपकी चुप्पी को भी समझे, बिना कहे आपके आंसुओं को पहचान ले और बिना बुलाए भी आपके पास आ जाए. जिंदगी में बहुत से लोग मिलते हैं, लेकिन सच्चे दोस्त नसीब से मिलते हैं.
अगर आप भी इस Friendship Day पर अपने जिगरी दोस्त को कुछ खास और दिल से कहना चाहते हैं, तो खूबसूरत कोट्स और शायरियां बेहतरीन तरीका हो सकते हैं. नीचे दिए गए भावनात्मक और प्यार भरे संदेशों के जरिए आप अपने यार को यह जता सकते हैं कि वो आपके लिए कितनी अहमियत रखता है.
फ्रेंडशिप डे के लिए बेस्ट कोट्स और शायरी 1. दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का, दोस्ती राज है सदा मुस्कराने का, ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं, दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का
2. सच्ची दोस्ती लकीरों से नहीं मिलती, वो तो दिल से दिल की राहों में खिलती, रिश्ते तो बहुत मिल जाते हैं जिंदगी में, पर सच्ची दोस्ती हर किसी को नहीं मिलती
3. तेरे जैसा दोस्त मिलना खुशकिस्मती है, तू नहीं तो मेरी जिंदगी अधूरी सी लगती है, हर मोड़ पर साथ निभाना यार मेरा, तेरे बिना तो मेरे लिए ये दुनिया भी अधूरी है.
4. माना कि वक्त बदलते रहते हैं, पर दोस्त कभी नहीं बदला करते, तू है जग में मेरे लिए सबसे प्यारा क्योंकि तेरे जैसे दोस्त नहीं मिला करते
5. कुछ रिश्ते अनमोल होते हैं जिंदगी में, जैसे दोस्त, जो दिल के बहुत पास होते हैं, चाहे वक्त कितना भी क्यों ना बदल जाए, सच्चे दोस्त हमेशा साथ होते हैं.
6. न शक्ल देखते हैं, न देखते हैं जात ना अमीरी-गरीबी की बात बनी है ये दोस्ती सिर्फ एहसास पर, चलती रहे उम्र भर इसी विश्वास पर
7. दोस्ती वो नहीं जो जान देती है, दोस्ती वो नहीं जो मुस्कान देती है, असली दोस्ती तो वो है जो पानी में गिरा आंसू भी पहचान लेती है
8. तेरे जैसा दोस्त खुदा हर किसी को दे, जिससे हर दर्द और गम फुर्र हो जाए, तेरी दोस्ती के बिना अधूरा हूं मैं, ख्वाहिस यही है कि तू हमेशा साथ निभाए.
9. तू मेरा यार है कितना प्यारा तेरे लिए तो मैं सारा जग हारा तू कहे तो कदमों में रख दूं सब तेरी-मेरी दोस्ता की मिसाल दें सब
10. तेरी मेरी दोस्ती का सिलसिला खास है, तेरे जैसा यार ही तो मेरे पास है, तेरे बिना ये दिन अधूरा सा लगे, फ्रेंडशिप डे पर तुझे ढेर सारा प्यार
Friendship Day पर सिर्फ विश करना काफी नहीं होता, बल्कि अपने दोस्तों के साथ कुछ वक्त बिताना, उन्हें कॉल करना, पुरानी तस्वीरें शेयर करना और बचपन की मस्ती याद करना भी इस दिन को और खास बना देता है.
Copyright © 2025 The Samachaar
