Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19 को लेकर इस बार मेकर्स कुछ नया और एक्सक्लूसिव प्लान लेकर आ रहे हैं. हर साल की तरह इस बार भी सलमान खान के शो को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है, लेकिन इस बार शुरुआत और भी ज्यादा दिलचस्प होने जा रही है. शो के ग्रैंड प्रीमियर से पहले एक अलग और खास एपिसोड दिखाया जाएगा, जो केवल जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा. इस एक्सक्लूसिव एपिसोड का नाम होगा — 'अग्नि परीक्षा', जो 23 अगस्त को रिलीज होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह स्पेशल एपिसोड टेलीविजन पर नहीं दिखाया जाएगा बल्कि इसे सिर्फ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा. इसका उद्देश्य दर्शकों को शो की झलक पहले ही देना है ताकि उनका उत्साह और बढ़े. 24 अगस्त को जब शो का ग्रैंड प्रीमियर होगा, उससे एक दिन पहले दर्शकों को कुछ अलग और हटकर देखने को मिलेगा.
31 जुलाई को सलमान खान का पहला प्रोमो सामने आया जिसमें उन्होंने यह साफ संकेत दिया कि इस बार बिग बॉस का नियम कुछ अलग होंगे. सलमान ने कहा कि अब घरवालों की ‘सरकार’ चलेगी यानी निर्णय लेने का हक कंटेस्टेंट्स को भी मिलेगा. ये नया मोड़ शो को और भी दिलचस्प बना देगा क्योंकि अब नॉमिनेशन से लेकर एविक्शन तक का फैसला घरवाले खुद करेंगे.
इस बार बिग बॉस का सीजन लगभग 5.5 महीने तक चलेगा, जो कि अब तक के सभी सीजन में सबसे लंबा होगा. लंबे समय तक चलने वाला यह सीजन दर्शकों को और भी ज्यादा एंटरटेनमेंट देने वाला है. कंटेस्टेंट्स को फुल टाइम स्ट्रैटेजी और सर्वाइवल मोड में रहना होगा.
एक बड़ी अपडेट ये भी है कि सलमान खान केवल तीन महीने तक ही शो होस्ट करेंगे. इसके बाद शो की कमान किसी और को सौंपी जा सकती है — जैसे कि करण जौहर या फराह खान. वजह साफ है — सलमान की अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग. हालांकि, इस बदलाव को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है.
नए फॉर्मेट, नए ट्विस्ट और डिजिटल टच के साथ बिग बॉस 19 एक बिल्कुल अलग अंदाज में आने को तैयार है. अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक इस नए प्रयोग को कितना पसंद करते हैं.