Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का सफर आज खत्म होने जा रहा है. सलमान खान के इस मशहूर और विवादित रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले आज होगा. पूरे सीजन में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले और आखिरकार शो को अपने पांच फाइनलिस्ट मिल गए हैं.
इनमें सबसे पहले फाइनल में जगह बनाने वाले कंटेस्टेंट हैं गौरव खन्ना, जिन्हें दर्शकों का मजबूत समर्थन मिल रहा है. कई लोग मान रहे हैं कि ट्रॉफी पर उनका हक बनता है, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो वाकई विजेता बन पाते हैं या नहीं.
गौरव खन्ना टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम हैं. दो दशक से अधिक समय से वह छोटे पर्दे पर एक्टिव हैं और कई लोकप्रिय शोज में काम कर चुके हैं. गौरव का जन्म 11 दिसंबर 1981 को कानपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में आए टीवी शो ‘भाभी’ से की थी.
गौरव ने प्रसिद्ध शो ‘CID’ में इंस्पेक्टर कविन का रोल निभाकर खूब पहचान बनाई. उनका सबसे चर्चित किरदार रहा अनुपमा का अनुज कपाड़िया, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया. इससे उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई. साथ ही उन्होंने कुमकुम, जीवनसाथी, मेरी डोली तेरे अंगना, भाभी जैसे सीरियल भी किए हैं. इसके अलावा वह कई रियलिटी शोज का हिस्सा रहे और सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जीतकर 20 लाख रुपये भी हासिल कर चुके हैं.
गौरव सिर्फ लोकप्रिय ही नहीं, बल्कि टीवी इंडस्ट्री के हाई-पेड एक्टर्स में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गौरव खन्ना की कुल संपत्ति 8 से 15 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है. उनके पास मुंबई में शानदार अपार्टमेंट, ऑडी कार और रॉयल एनफील्ड बाइक. ये सभी चीजें उनकी मेहनत और लंबे करियर की सफलता को दिखाती हैं.
गौरव खन्ना को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है, और उन्हें शो का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. लेकिन बिग बॉस में अक्सर आखिरी पल में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलता है. अब फिनाले में ही तय होगा कि सीजन 19 की ट्रॉफी किसके नाम जाती है.
Copyright © 2025 The Samachaar
