AC Viral Video: क्या कोई एसी सिर्फ हवा ठंडी ही नहीं, बल्कि पैसा भी कमा कर दे सकता है? हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया. दक्षिण कोरिया में एलजी कंपनी का करीब 20 साल पुराना एसी अचानक चर्चा में आ गया है.
यह मामला एक वीडियो के जरिए सामने आया, जिसे सियोल की एक ज्वेलरी शॉप चलाने वाली यूट्यूबर ने शेयर किया. वीडियो में एक ग्राहक कुछ धातु के छोटे टुकड़े लेकर दुकान पर पहुंचता है. वह बताता है कि ये टुकड़े एलजी Whisen एसी के सामने लगे लोगो के हैं.
ग्राहक का कहना था कि जब एसी खरीदा गया था, तब कंपनी के स्टाफ ने बताया था कि उस एसी के लोगो में सोने का इस्तेमाल हुआ है. उस समय यह बात विज्ञापन में भी कही गई थी, लेकिन किसी ने इसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया.
दुकान पर जब उन धातु के टुकड़ों की जांच की गई और उन्हें पिघलाया गया, तो सब चौंक गए. जांच में सामने आया कि वह धातु असली सोना थी. सिर्फ इतना ही नहीं, वह 18 कैरेट नहीं बल्कि शुद्ध 24 कैरेट सोना निकला.
सोने की पुष्टि होने के बाद दुकानदार ने ग्राहक को उसकी कीमत चुकाई. रिपोर्ट के मुताबिक, उस सोने के बदले ग्राहक को करीब 482 डॉलर मिले, जो भारतीय रुपये में 43 हजार से ज्यादा होते हैं. यह रकम कोरियाई मुद्रा में काफी बड़ी मानी जाती है.
वीडियो वायरल होते ही लोग मजेदार टिप्पणियां करने लगे. किसी ने लिखा कि “इतने पैसों का तो एसी भी नहीं होगा”, तो किसी ने पूछा कि “क्या कंपनी ने एसी सोने के दाम पर बेचा था?” कुछ लोगों ने मजाक में यह भी कहा कि वे भी अपने पुराने एसी का लोगो निकालकर जांच करवाएंगे.
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कभी-कभी पुरानी चीजें भी अनजाने में कीमती साबित हो सकती हैं. हालांकि, हर एसी में सोना होगा, ऐसा जरूरी नहीं, लेकिन यह कहानी लोगों के लिए जरूर हैरानी भरी बन गई है.
Copyright © 2026 The Samachaar
