Bigg Boss Tanya Mittal: बिग बॉस खत्म होने के बाद तान्या मित्तल ने अपने फैंस के बीच खास जगह बनाई है. काम में व्यस्त होने के बावजूद वह लगातार अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. हाल ही में उनकी लोकप्रियता का एक उदाहरण सामने आया, जब उन्हें देखकर लोग उनके आसपास इतनी भीड़ जमा हो गई कि उनका हाल बॉडीगार्ड्स के लिए भी मुश्किल हो गया.
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें तान्या मित्तल मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पहुंचती दिख रही हैं. इस दौरान उनके चारों तरफ बड़ी संख्या में फैंस जमा हो गए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फैंस उन्हें पास आने की कोशिश कर रहे हैं और उनके बॉडीगार्ड्स उन्हें सुरक्षा देने में लगे हैं.
तान्या ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, "जय श्रीराम, मुंबई. आप सबने जो प्यार दिया है, उसके लिए दिल से आभारी हूं, धन्यवाद."
View this post on Instagram
A post shared by Tanya Mittal (@tanyamittalofficial)
फैंस की प्रतिक्रियाएं
तान्या मित्तल के बिग बॉस के बाद बढ़ते फैंस देखकर लोग उनके असली जलवे की तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने कमेंट किया कि यह तो बस शुरुआत है और आगे और भी धमाल होगा. कुछ फैंस ने लिखा कि बिग बॉस के बाद तान्या का असली जलवा दिखाई दे रहा है और वह अब स्टार बन चुकी हैं. वहीं कुछ फैंस ने उनकी सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने की सलाह भी दी.
तान्या मित्तल ने अपने व्यक्तित्व और मेहनत से फैंस का दिल जीत लिया है. उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और लोग उन्हें पास से देखने के लिए उत्साहित रहते हैं. यह वीडियो साफ दर्शाता है कि बिग बॉस के बाद तान्या मित्तल का नाम केवल सोशल मीडिया पर ही नहीं, बल्कि वास्तविक दुनिया में भी बड़ी पहचान बन चुका है.
Most Viewed
Viral
Copyright © 2026 The Samachaar
