Saiyaara : 18 जुलाई को रिलीज हुई Saiyaara इस वक्त सिनेमाघरों में दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस डेब्यू फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ ही इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है. जहां मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक म्यूजिकल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है, वहीं अब इसने ओटीटी की दुनिया में भी इतिहास रच दिया है.
Yash Raj Films (YRF) के इतिहास में पहली बार किसी थियेटर में रिलीज हुई फिल्म को Netflix पर स्ट्रीम किया जाएगा. Saiyaara YRF की वह पहली फिल्म बन गई है जो सिनेमाघरों के बाद सीधे नेटफ्लिक्स पर आएगी. दशकों से YRF की फिल्में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होती रही हैं, लेकिन अब यह पैटर्न टूट चुका है. इस बदलाव का पहला संकेत खुद फिल्म के लास्ट क्रेडिट सॉन्ग में दिखा, जहां नेटफ्लिक्स का लोगो स्क्रीन पर चमका — और दर्शक समझ गए कि कुछ बड़ा हुआ है.
हालांकि YRF और Netflix के बीच का ये रिश्ता नया नहीं है. YRF की डिजिटल विंग — YRF एंटरटेनमेंट — पहले से ही The Romantics, The Railway Men, Maharaj, और Mandala Murders जैसी चर्चित वेब सीरीज के जरिए नेटफ्लिक्स पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुकी है. लेकिन अब इस साझेदारी ने नया मोड़ ले लिया है, क्योंकि अब दोनों दिग्गज मिलकर थियेट्रिकल और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म्स पर एक नई क्रांति लाने को तैयार हैं.
बात करें Saiyaara की सिनेमाई सफलता की, तो यह फिल्म न सिर्फ युवाओं बल्कि सभी उम्र के दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है. फिल्म के गाने, इसकी कहानी और नई जोड़ी की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है. Saiyaara ने अपने तीसरे वीकेंड में 300 करोड़ के आंकड़े को छूने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं.
हालांकि इसकी नेटफ्लिक्स स्ट्रीमिंग डेट का अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन दर्शकों में पहले से ही उत्सुकता चरम पर है. थिएटर से निकलते ही अब फैन्स को इसका डिजिटल प्रीमियर देखने का बेसब्री से इंतजार है.
एक नई शुरुआत की तरफ इशारा करती है ये डील — जहां YRF की सिनेमाई भव्यता Netflix की ग्लोबल पहुंच से जुड़कर एक नई लहर ला सकती है.
Copyright © 2025 The Samachaar
