Prince Narula Arrested: सुबह से सोशल मीडिया पर प्रिंस नरूला का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा था कि दिल्ली में मस्जिद के पास अवैध निर्माण को लेकर हुए विवाद के मामले में प्रिंस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस खबर के फैलने के बाद उनके फैंस काफी ज्यादा चिंतित हो गए थे.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रिंस नरूला पुलिस के साथ हैं और लोग उनके आसपास कैमरा लेकर खड़े हैं. वीडियो में प्रिंस गंभीर दिख रहे हैं. वायरल वीडियो के साथ ये दावा किया गया कि उन्होंने दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में मस्जिद के पास हुई अवैध निर्माण कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया गया है.
प्रिंस नरूला ने टेली चक्कर से खास बातचीत में स्पष्ट किया कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. उन्होंने कहा, 'मैं गिरफ्तार नहीं हुआ हूं. ये सिर्फ एक म्यूजिक वीडियो शूट का हिस्सा है. उनके बयान के बाद फैंस ने राहत की सांस ली और मामला थोड़ा शांत होता दिखा. इससे पहले एक्टर के फैंस काफी परेशान थे.
प्रिंस नरूला को रियलिटी टीवी स्टार के रूप में जाना जाता है. वे रोडीज, स्पलिट्सविला और बिग बॉस जैसे शो जीत चुके हैं. इसके अलावा, प्रिंस कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं और हर साल रोडीज में गैंगलीडर की भूमिका निभाते हैं.
दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध निर्माण हटाने के दौरान मंगलवार देर रात करीब एक बजे विवाद हो गया था. इस दौरान कुछ लोग पुलिस पर पथराव करने लगे और बेरिकेड तोड़कर पुलिस से भिड़ गए. इसमें पांच पुलिसकर्मी, जिनमें एसएचओ भी शामिल थे, घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया और शिकायत दर्ज कर दी.
Copyright © 2026 The Samachaar
