Kartik Aaryan: एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ 25 दिसंबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे नजर आई थीं. हालांकि फिल्म को दर्शकों की तरफ से ज्यादा पसंद नहीं मिली और बॉक्स ऑफिस पर भी इसका असर खास नहीं दिखा. इसी बीच कार्तिक एक नए विवाद में घिरते नजर आए.
कार्तिक आर्यन ने अपने गोवा ट्रिप की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. लगभग उसी जगह से एक युवती की तस्वीरें भी सामने आईं. इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई कि कार्तिक गोवा में अकेले नहीं थे. कहा जाने लगा कि वे उस मिस्ट्री गर्ल के साथ छुट्टियां मना रहे थे.
इस युवती का नाम करीना कुबिलियूट बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक कार्तिक और करीना गोवा में एक ही होटल में रुके थे, हालांकि दोनों के कमरे अलग-अलग थे. इसी बात को लेकर अफवाहों ने जोर पकड़ लिया.
करीना कुबिलियूट ने इन खबरों को गलत बताया है. उनका कहना है कि उनका कार्तिक आर्यन से कोई खास रिश्ता नहीं है और वे उन्हें ठीक से जानती भी नहीं हैं. इसके बावजूद सोशल मीडिया पर कार्तिक को काफी ट्रोल किया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करीना अमेरिका के कार्लिसल कॉलेज में पढ़ाई करती हैं और चीयरलीडर भी हैं. उनकी उम्र करीब 18 साल बताई जा रही है, जबकि कार्तिक आर्यन 35 साल के हैं. उम्र के इस बड़े अंतर की वजह से भी मामला और ज्यादा चर्चा में आ गया. कुछ लोगों ने तो यह दावा भी किया कि करीना 17 साल की हैं.
दोनों एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो करते थे, जिससे अफवाहों को और हवा मिली. इस पूरे मामले पर कार्तिक आर्यन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है, जबकि करीना ने साफ शब्दों में कहा है कि उनका अभिनेता से कोई लेना-देना नहीं है.
Copyright © 2026 The Samachaar
