देश के ज्यादातर हिस्सों में इस समय कड़ाके की ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. उत्तर भारत से लेकर पूर्वी राज्यों तक ठिठुरन का असर साफ दिखाई दे रहा है. पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी क्षेत्रों में भी सर्द हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंड और ज्यादा महसूस की जा रही है. सुबह और रात के समय हालात और भी खराब हो जाते हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में घने से लेकर बहुत घने कोहरे की चेतावनी दी है. खासकर सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम रहने की आशंका है, जिससे सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ सकता है. कई जगहों पर ट्रेनें लेट चल रही हैं और हाईवे पर वाहन चालकों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है. वहीं हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. कोल्ड डे का मतलब होता है कि दिन में भी तापमान सामान्य से काफी कम रहता है, जिससे धूप होने के बावजूद ठंड महसूस होती है.
जहां उत्तर भारत ठंड से कांप रहा है, वहीं दक्षिण भारत में बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर में बने गहरे दबाव के कारण 9 और 10 जनवरी को तमिलनाडु में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. 10 जनवरी को केरल में भी तेज बारिश का अनुमान है. इससे वहां रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
राजधानी दिल्ली में भी ठंड ने लोगों को परेशान कर रखा है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का तीसरा सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. न्यूनतम तापमान करीब 6 डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की समस्या भी बनी हुई है.
उत्तर प्रदेश में शीतलहर का असर साफ नजर आ रहा है. राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहता है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है. हालांकि दोपहर तक हल्की धूप निकलने से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. गाजियाबाद और नोएडा जैसे इलाकों में AQI 300 के आसपास बना हुआ है, जिससे ठंड के साथ प्रदूषण भी लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है.
बिहार में पछुआ हवाओं ने ठंड को और बढ़ा दिया है. राजधानी पटना में हालात को देखते हुए जिलाधिकारी ने बड़ा फैसला लिया है. ठंड के कारण जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई 11 जनवरी तक बंद कर दी गई है. वहीं आठवीं से ऊपर की कक्षाओं के लिए स्कूल का समय सुबह 10:30 से दोपहर 3:30 बजे तक तय किया गया है.
मौसम विभाग ने लोगों को ठंड और कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है. बुजुर्गों और बच्चों को खास ध्यान रखने, गर्म कपड़े पहनने और जरूरी न हो तो सुबह-शाम घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है.
Copyright © 2026 The Samachaar
