‘बिग बॉस 19’ इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. हर दिन नए-नए ट्विस्ट और टास्क के जरिए शो और भी मजेदार होता जा रहा है. कंटेस्टेंट्स के बीच बढ़ती लड़ाइयाँ और गुटबाजी शो की टीआरपी को लगातार ऊपर ले जा रही हैं. हाल ही में आए टास्क में जमकर झगड़े और हाथापाई देखने को मिली, जिसके बाद यह शो सुर्खियों में छा गया. वहीं, ताज़ा टीआरपी लिस्ट में ‘बिग बॉस 19’ ने 1.4 की रेटिंग हासिल की है, जो दर्शकों की बड़ी दिलचस्पी को दिखाता है.
अब शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस 19’ में जल्द ही दूसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है. अपकमिंग वीकेंड का वार में सलमान खान खुद नए कंटेस्टेंट को दर्शकों से मिलवाएंगे. यह एंट्री घर का पूरा माहौल बदल सकती है.
खबरों की मानें तो नए कंटेस्टेंट का नाम अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन चर्चा है कि वह टीवी एक्टर गौरव खन्ना से काफी करीब हैं. सोशल मीडिया पर फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद ये कंटेस्टेंट गौरव की पत्नी हों या फिर कोई ऐसा चेहरा, जो दर्शकों को चौंका देगा.
इससे पहले शो में शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी. उनकी एंट्री से घर में मजेदार माहौल बन गया था. शहबाज ने अपनी हंसी-मजाक और एंटरटेनिंग नेचर से दर्शकों का खूब दिल जीता.
हालांकि, पिछले हफ्ते शो में डबल एविक्शन हुआ, जिसमें नतालिया और नगमा मिराजकर को घर से बाहर होना पड़ा. इसके बाद अब घर में 15 कंटेस्टेंट बचे हैं, जिनके बीच हर दिन नए विवाद और दोस्तियां बनते-बिगड़ते रहते हैं.
इस खबर के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कौन होंगे और उनकी एंट्री घर के रिश्तों और गेम को किस तरह हिला देगी.
अब देखना यह है कि वाइल्ड कार्ड एंट्री से शो की दिशा कितनी बदलती है और कौन-कौन कंटेस्टेंट इस नए खिलाड़ी के आने से घबराने लगते हैं.
Copyright © 2025 The Samachaar
