बिकनी पर साड़ी पहन सड़क पर उतरी लड़की! भड़के लोगों नें कहा… देखें Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की बिकनी के ऊपर साड़ी पहनकर सार्वजनिक सड़क पर घूमती नजर आ रही है. उसका साड़ी का पल्लू पूरी तरह खुला है जिससे पीछे से बिकनी साफ दिख रही है.

feature

सोशल मीडिया के इस दौर में कुछ लोग लाइक्स और व्यूज के लिए क्या कुछ नहीं कर गुजरते. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक लड़की बिकनी के ऊपर साड़ी पहनकर सार्वजनिक सड़क पर आत्मविश्वास से चलती नजर आ रही है. यह दृश्य न केवल चौंकाने वाला है बल्कि लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है कि डिजिटल फेम के लिए अब सीमाएं भी बेमानी हो चुकी हैं.

साड़ी का खुला पल्लू, पीछे से दिखी बिकनी

वीडियो में लड़की सड़क पर ऐसे चलती है जैसे फैशन रैंप हो. लेकिन उसके पहनावे ने सबका ध्यान खींच लिया. साड़ी का पल्लू पीछे से पूरी तरह खुला था, जिससे उसकी बिकनी साफ नजर आ रही थी. लोगों की मौजूदगी के बावजूद वह कैमरे के सामने पूरी बेफिक्री से पोज़ करती नजर आती है.

शूटिंग या स्टंट?

वीडियो में एक व्यक्ति लड़की की वीडियो रिकॉर्डिंग करता भी दिखता है, जिससे साफ है कि यह सब सोशल मीडिया रील या वायरल कंटेंट बनाने के लिए किया गया है. यह घटना एक ओर ‘फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन’ का दावा करती है, तो दूसरी ओर मर्यादा और सार्वजनिक शालीनता की सीमाएं तोड़ती नजर आती है.

लोगों की नाराज़गी, भड़के रिएक्शन

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया तीखी है. Nitesh Soni नाम के एक जिम ट्रेनर ने इसे लेकर गुस्सा जाहिर किया है. एक यूजर ने लिखा, "ऐसे लोगों के लिए शब्द नहीं हैं," तो दूसरे ने कमेंट किया, "ये वीडियो विदेश का है, लेकिन हमें क्या?" जहां कुछ लोग इसे बोल्ड और बिंदास बता रहे हैं, वहीं अधिकतर लोग इसे बेहूदगी और अश्लीलता मान रहे हैं.

क्या डिजिटल फेम के लिए शर्म हटा दी गई है?

यह घटना एक बार फिर इस सवाल को सामने लाती है कि क्या अब वायरल होने की चाहत में सामाजिक मर्यादाएं खत्म होती जा रही हैं? क्या पब्लिक प्लेटफॉर्म पर इस तरह की हरकतें आज के युवा वर्ग की नई पहचान बन रही हैं?

यह वीडियो सिर्फ एक पहनावे या स्टाइल का मामला नहीं है, बल्कि यह एक सोशल मीडिया कल्चर की कहानी है जिसमें लाइक्स के लिए लोग अपनी गरिमा और समाज की सीमाओं को पार करते जा रहे हैं.