सोशल मीडिया के इस दौर में कुछ लोग लाइक्स और व्यूज के लिए क्या कुछ नहीं कर गुजरते. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक लड़की बिकनी के ऊपर साड़ी पहनकर सार्वजनिक सड़क पर आत्मविश्वास से चलती नजर आ रही है. यह दृश्य न केवल चौंकाने वाला है बल्कि लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है कि डिजिटल फेम के लिए अब सीमाएं भी बेमानी हो चुकी हैं.
वीडियो में लड़की सड़क पर ऐसे चलती है जैसे फैशन रैंप हो. लेकिन उसके पहनावे ने सबका ध्यान खींच लिया. साड़ी का पल्लू पीछे से पूरी तरह खुला था, जिससे उसकी बिकनी साफ नजर आ रही थी. लोगों की मौजूदगी के बावजूद वह कैमरे के सामने पूरी बेफिक्री से पोज़ करती नजर आती है.
View this post on Instagram
A post shared by Nitesh Soni (@niteshsoniy)
शूटिंग या स्टंट?
वीडियो में एक व्यक्ति लड़की की वीडियो रिकॉर्डिंग करता भी दिखता है, जिससे साफ है कि यह सब सोशल मीडिया रील या वायरल कंटेंट बनाने के लिए किया गया है. यह घटना एक ओर ‘फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन’ का दावा करती है, तो दूसरी ओर मर्यादा और सार्वजनिक शालीनता की सीमाएं तोड़ती नजर आती है.
लोगों की नाराज़गी, भड़के रिएक्शन
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया तीखी है. Nitesh Soni नाम के एक जिम ट्रेनर ने इसे लेकर गुस्सा जाहिर किया है. एक यूजर ने लिखा, "ऐसे लोगों के लिए शब्द नहीं हैं," तो दूसरे ने कमेंट किया, "ये वीडियो विदेश का है, लेकिन हमें क्या?" जहां कुछ लोग इसे बोल्ड और बिंदास बता रहे हैं, वहीं अधिकतर लोग इसे बेहूदगी और अश्लीलता मान रहे हैं.
क्या डिजिटल फेम के लिए शर्म हटा दी गई है?
यह घटना एक बार फिर इस सवाल को सामने लाती है कि क्या अब वायरल होने की चाहत में सामाजिक मर्यादाएं खत्म होती जा रही हैं? क्या पब्लिक प्लेटफॉर्म पर इस तरह की हरकतें आज के युवा वर्ग की नई पहचान बन रही हैं?
यह वीडियो सिर्फ एक पहनावे या स्टाइल का मामला नहीं है, बल्कि यह एक सोशल मीडिया कल्चर की कहानी है जिसमें लाइक्स के लिए लोग अपनी गरिमा और समाज की सीमाओं को पार करते जा रहे हैं.
Most Viewed
Viral
Copyright © 2025 The Samachaar
