सोशल मीडिया के इस दौर में कुछ लोग लाइक्स और व्यूज के लिए क्या कुछ नहीं कर गुजरते. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक लड़की बिकनी के ऊपर साड़ी पहनकर सार्वजनिक सड़क पर आत्मविश्वास से चलती नजर आ रही है. यह दृश्य न केवल चौंकाने वाला है बल्कि लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है कि डिजिटल फेम के लिए अब सीमाएं भी बेमानी हो चुकी हैं.
वीडियो में लड़की सड़क पर ऐसे चलती है जैसे फैशन रैंप हो. लेकिन उसके पहनावे ने सबका ध्यान खींच लिया. साड़ी का पल्लू पीछे से पूरी तरह खुला था, जिससे उसकी बिकनी साफ नजर आ रही थी. लोगों की मौजूदगी के बावजूद वह कैमरे के सामने पूरी बेफिक्री से पोज़ करती नजर आती है.