Dhurandhar Rahman Dakait: बॉलीवुड में कुछ कलाकार ऐसे होते हैं, जो शोर-शराबे से दूर रहकर भी अपने अभिनय से सभी का ध्यान खींच लेते हैं. ऐसा ही उदाहरण हैं अक्षय खन्ना. इन दिनों उनकी फिल्म ‘धुरंधर’ और इसमें निभाया गया किरदार ‘रहमान डकैत’ खूब चर्चा में है. रणवीर सिंह और संजय दत्त जैसे बड़े नामों के बीच भी अक्षय ने अपनी भूमिका से दर्शकों का दिल जीत लिया है.
फिल्म का अरबी गाना ‘FA9LA’ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. रेगिस्तान की धूप में काले चश्मे और गंभीर चेहरा, अक्षय का गैंगस्टर वाला अंदाज दर्शकों को बहुत भा रहा है. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस, डांस मूव्स और एटीट्यूड की वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही हैं. पिछले साल विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ में नेगेटिव रोल निभाने के बाद अब ‘धुरंधर’ में उनका ये अवतार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. अक्षय खन्ना ने बॉलीवुड में अपनी जगह केवल अपने अभिनय के दम पर बनाई है. चाहे ‘बॉर्डर’, ‘दिल चाहता है’, ‘हंगामा’ या ‘दृश्यम 2’, हर फिल्म में उनका काम लगातार सराहा गया है.
अक्षय खन्ना लाइमलाइट से दूर रहते हैं, लेकिन आर्थिक रूप से वे बहुत मजबूत स्थिति में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 167 करोड़ रुपये है. कई सितारे अपनी कमाई दिखावे पर खर्च करते हैं, लेकिन अक्षय का अंदाज अलग है. वे कम जोखिम वाले निवेश और रियल एस्टेट में अपना पैसा लगाते हैं, जिससे लंबी अवधि में अच्छा मुनाफा मिलता है.
अक्षय खन्ना के पास मुंबई में कई प्रॉपर्टी हैं. जुहू में उनका समुद्र किनारे बंगला लगभग 35 करोड़ रुपये का है. इसमें प्राइवेट थिएटर और आर्टवर्क का कलेक्शन है. इसके अलावा, मालाबार हिल में उनका दूसरा घर 60 करोड़ रुपये का है, जहां समुद्र का नजारा मिलता है. शहर की भीड़ से दूर अलीबाग में उनका फार्महाउस और तारदेव में एक अपार्टमेंट भी है.
अक्षय को गाड़ियों का भी शौक है. उनके गैराज में मर्सिडीज बेंज एस क्लास, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी कारें हैं. वे चुनिंदा ब्रांड्स के साथ एंडोर्समेंट करते हैं, जो उनकी ब्रांड वैल्यू बनाए रखता है.
अक्षय खन्ना का ये अंदाज दिखाता है कि पर्दे पर जितना गंभीर और विलेन वे लगते हैं, असल जिंदगी में उतना ही संतुलित और समझदारी से वे अपनी जिंदगी और संपत्ति को संभालते हैं.
Copyright © 2025 The Samachaar
