गुरुग्राम के सुशांत लोक-फेज 2 में गुरुवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां राज्य स्तरीय lawn टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (25) की उनके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, पिता को बेटी का प्रेम संबंध स्वीकार नहीं था, इसी कारण उसने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से तीन गोलियां दाग दीं.
यह वारदात गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे हुई जब राधिका अपने घर पर थीं। गंभीर हालत में उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर को भी बरामद कर लिया गया है.
राधिका यादव हरियाणा की जानी-मानी टेनिस खिलाड़ी थीं. उन्होंने कई राज्य स्तरीय मुकाबलों में हिस्सा लिया था और पुरस्कार भी जीते थे. वह Lawn Tennis की कोच थीं और खुद की एक टेनिस अकादमी चलाती थीं जहां युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देती थीं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राधिका के पिता को उनकी एक विशेष व्यक्ति से नज़दीकी पसंद नहीं थी। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि इसी विवाद को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और गुस्से में आकर पिता ने राधिका पर तीन गोलियां दाग दीं।
पड़ोसियों द्वारा गोली चलने की आवाज सुनते ही पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल राधिका को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल हथियार को जब्त कर लिया है.
गुरुग्राम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी जब्त किया गया है। हत्या के पीछे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है.
Copyright © 2025 The Samachaar
