Apple की बहुप्रतीक्षित डेवलपर कॉन्फ्रेंस WWDC 2025 की तारीख तय हो चुकी है. यह इवेंट 9 जून से शुरू होकर पांच दिनों तक चलेगा और भारतीय दर्शकों के लिए इसकी शुरुआत रात 10:30 बजे से होगी. इसे Apple के यूट्यूब चैनल, वेबसाइट, Apple TV ऐप और डेवलपर ऐप पर लाइव देखा जा सकेगा.
इस साल के इवेंट में किसी नए हार्डवेयर की उम्मीद नहीं है. iPhone 17 और नए AirPods के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. WWDC 2025 पूरी तरह से सॉफ्टवेयर और नए AI फीचर्स पर केंद्रित होगा.
Apple इस बार अपने डिवाइसेस में AI का बेहतर इंटीग्रेशन करने की तैयारी में है. हालांकि, कई AI टूल्स और फीचर्स अभी डेवेलपमेंट में हैं और इस इवेंट में लॉन्च नहीं होंगे. लेकिन कंपनी थर्ड पार्टी डेवलपर्स को अपने AI मॉडल्स तक एक्सेस देने की घोषणा कर सकती है.
Apple इस बार अपने सॉफ्टवेयर की नंबरिंग को यूनिफाइड करने जा रहा है. iOS 18 और macOS 15 जैसे नाम अब iOS 26 और macOS 26 में बदल सकते हैं. iOS 26 में visionOS से प्रेरित नया डिजाइन, ट्रांसपेरेंट एलिमेंट्स, गोल आइकन और बेहतर सिंगल हैंड नेविगेशन की उम्मीद की जा रही है.
macOS का नया वर्जन "macOS Tahoe" कहा जा सकता है, जिसमें इंटरफेस में विजुअल अपग्रेड्स के साथ-साथ ऐप्स के नए अवतार दिखेंगे. Apple Music ऐप लॉक स्क्रीन पर एनिमेशन दिखा सकता है और मैसेज ऐप में लाइव ट्रांसलेशन आ सकता है.
watchOS 26 में थर्ड पार्टी विजेट्स का सपोर्ट मिल सकता है. tvOS 26 में कंटेंट फोकस इंटरफेस और iOS जैसा translucent डिज़ाइन आ सकता है. वहीं, AirPods Pro 2 में हेड जेस्चर और कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
WWDC 2025 में भले ही नया हार्डवेयर न हो, लेकिन सॉफ्टवेयर की दुनिया में Apple बड़ी छलांग लगाने जा रहा है. नई AI क्षमताएं और विजुअल अपग्रेड्स Apple यूजर्स को एक ताजा अनुभव देंगे.
Copyright © 2025 The Samachaar
