iPhone यूज़र्स के लिए एक अहम खबर है. पॉपुलर कॉलर आईडी ऐप Truecaller ने एलान किया है कि वह अपने iOS ऐप से कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को हटा रहा है. यह बदलाव 30 सितंबर 2025 से प्रभावी होगा. इसका सीधा कारण है Apple द्वारा iOS के नए वर्जन में खुद की इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा का लॉन्च.
Android में जहां यूज़र बिना किसी झंझट के कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं, वहीं iPhone में ये प्रक्रिया हमेशा जटिल रही है. Truecaller को कॉल रिकॉर्डिंग के लिए एक अतिरिक्त रिकॉर्डिंग लाइन को कॉल में मर्ज करना पड़ता था, जिससे न केवल प्रक्रिया जटिल होती थी, बल्कि ऑपरेशनल कॉस्ट भी काफी बढ़ जाती थी. सुरक्षा कारणों से Apple ने थर्ड-पार्टी ऐप्स को सीमित एक्सेस दी है, जिससे Truecaller जैसी ऐप्स के लिए यह फीचर बनाए रखना मुश्किल हो गया.
अब जब Apple ने खुद की कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा लॉन्च कर दी है, तो यूज़र्स को थर्ड-पार्टी ऐप की ज़रूरत नहीं रह गई. ऐसे में Truecaller का यह कदम समझदारी भरा माना जा रहा है. कंपनी अब अपने अन्य फीचर्स जैसे Live Caller ID, स्पैम कॉल अलर्ट और ब्लॉकिंग फीचर्स को और बेहतर बनाने में ध्यान देगी.
Truecaller ने सभी iPhone यूज़र्स को सलाह दी है कि वे 30 सितंबर से पहले अपनी रिकॉर्डिंग्स का बैकअप ज़रूर ले लें, वरना यह डेटा हमेशा के लिए मिट जाएगा. इसके लिए:
1. ऐप में "Record" टैब खोलें
2. ऊपर दिए गए "Settings" आइकन पर टैप करें
3. “Storage Preference” को iCloud पर सेट करें
4. iPhone की iCloud Settings में जाकर Truecaller को ऑन करें
5. किसी रिकॉर्डिंग को डाउनलोड करने के लिए उसे स्वाइप कर "Share" या "Export" चुनें
Truecaller की कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा भले ही बंद हो रही हो, लेकिन कंपनी अब अपने अन्य सुविधाओं को और भी पावरफुल बनाने पर काम कर रही है. iPhone यूज़र्स को अब कॉल रिकॉर्डिंग के लिए Apple की इनबिल्ट सुविधा पर निर्भर रहना होगा.