साल 2025 के समापन और नए साल की शुरुआत से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली एक बार फिर आध्यात्मिक मार्ग पर चलते नजर आए. यह पावर कपल वृंदावन में प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के चरणों में पहुंचा और उनसे आशीर्वाद लिया. दोनों को हाथ जोड़कर नतमस्तक होते हुए देखा गया, जिसने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि शोहरत और सफलता के शिखर पर पहुंचने के बावजूद यह जोड़ी अध्यात्म से गहराई से जुड़ी हुई है.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली वृंदावन के वराह घाट स्थित प्रेमानंद महाराज के आश्रम ‘श्री हित राधा केली कुंज’ पहुंचे. यहां से उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों प्रेमानंद महाराज के साथ बेहद शांत और गंभीर भाव में आध्यात्मिक बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस मुलाकात में किसी तरह का दिखावा नहीं बल्कि सादगी और श्रद्धा साफ झलक रही थी.
वायरल वीडियो में प्रेमानंद महाराज अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को जीवन और कर्म से जुड़ा गहरा संदेश देते नजर आते हैं. महाराज कहते हैं कि अपने कार्यक्षेत्र को भगवान की सेवा समझकर करना चाहिए. उन्होंने विनम्रता, गंभीरता और नियमित नाम जप पर विशेष जोर दिया. प्रेमानंद महाराज ने कहा कि व्यक्ति को अपने सच्चे पिता यानी ईश्वर को देखने और उनसे मिलने की लालसा रखनी चाहिए, क्योंकि वही हमारे अपने हैं और वही सबसे प्यारे हैं.
Virat Kohli और Anushka Sharma मिलने आए पूज्य महाराज जी से pic.twitter.com/ND93dlFdwu
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) December 16, 2025
प्रेमानंद महाराज की बातों पर अनुष्का शर्मा का जवाब भी लोगों के दिलों को छू गया. जब महाराज ने कहा कि उन्हें और कुछ नहीं चाहिए, सिर्फ ईश्वर चाहिए, तो अनुष्का ने भावुक होकर कहा, “हम आपके हैं महाराज और आप हमारे हैं, हमें और कुछ नहीं चाहिए.” यह सुनते ही अनुष्का और विराट दोनों ने हाथ जोड़कर महाराज के चरणों में झुककर आशीर्वाद लिया. इस पल ने फैंस को भावुक कर दिया और सोशल मीडिया पर कपल की जमकर तारीफ हो रही है.
यह पहली बार नहीं है जब अनुष्का शर्मा और विराट कोहली प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे हों. इससे पहले भी दोनों कई बार वृंदावन आकर आध्यात्मिक संतों से आशीर्वाद ले चुके हैं. दोनों अक्सर यह कहते नजर आते हैं कि अध्यात्म ने उनके जीवन को संतुलन और शांति दी है. अनुष्का जहां फिल्मों के साथ-साथ आत्मिक विकास पर ध्यान देती हैं, वहीं विराट क्रिकेट के साथ मानसिक मजबूती को भी अहम मानते हैं.
प्रेमानंद महाराज से मुलाकात के बाद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली मुंबई एयरपोर्ट पर भी नजर आए. अनुष्का मरून रंग के सूट और माथे पर काली बिंदी के साथ बेहद सिंपल और एलिगेंट लुक में दिखीं. वहीं विराट ब्लैक टी-शर्ट और ऑफ-व्हाइट पैंट में हमेशा की तरह कूल नजर आए. दोनों की सादगी और शांति भरी मुस्कान ने फैंस का दिल जीत लिया.
अनुष्का और विराट की इस आध्यात्मिक यात्रा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि असली सफलता सिर्फ नाम और पैसा नहीं, बल्कि मन की शांति और विनम्रता भी है. फैंस सोशल मीडिया पर लगातार यही कह रहे हैं कि यही वजह है जो इस कपल को सबसे अलग और खास बनाती है.
Copyright © 2025 The Samachaar
