Oppo K13 Turbo Pro लॉन्च… गेमिंग का नया राजा! दमदार प्रोसेसर और सुपर फास्ट कूलिंग के साथ मिलेंगे ये Features

Oppo ने अपनी गेमिंग-फोकस्ड K13 Turbo सीरीज लॉन्च की है, जिसमें K13 Turbo Pro और K13 Turbo शामिल हैं. दोनों में दमदार प्रोसेसर, 7000mAh बैटरी, 120Hz AMOLED डिस्प्ले और इन-बिल्ट कूलिंग फैन है.

feature

Oppo ने अपनी गेमिंग-फोकस्ड स्मार्टफोन लाइनअप में दो नए फोन लॉन्च किए हैं Oppo K13 Turbo Pro और Oppo K13 Turbo. जहां प्रो वेरिएंट Poco F7 और OnePlus 13R जैसे टॉप-एंड डिवाइस से टक्कर लेगा, वहीं बेस मॉडल OnePlus Nord 5 और iQOO Neo 10R को चुनौती देगा.

कीमत और उपलब्धता

Oppo K13 Turbo की कीमत ₹27,999 से शुरू होती है (8GB RAM/128GB स्टोरेज), और 8GB RAM/256GB वेरिएंट ₹29,999 में मिलेगा. लॉन्च ऑफर्स के साथ कीमतें क्रमशः ₹24,999 और ₹26,999 हो जाती हैं. K13 Turbo Pro की कीमत ₹37,999 (8GB/256GB) से शुरू होकर ₹39,999 (12GB/256GB) तक जाती है और ऑफर्स के बाद ₹34,999 से ₹36,999 में उपलब्ध होगा.

K13 Turbo Pro 15 अगस्त से और K13 Turbo 18 अगस्त से Flipkart, Oppo की वेबसाइट और अन्य रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.

कलर वेरिएंट्स

1. K13 Turbo Pro: सिल्वर नाइट, पर्पल फैंटम, मिडनाइट मैवरिक

2. K13 Turbo: नाइट व्हाइट, फर्स्ट पर्पल, मिडनाइट मार्वियर

Oppo K13 Turbo Pro की खासियतें

इस फोन में 6.8 इंच का LTPS AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स ब्राइटनेस प्रदान करता है. IPX9 वाटर रेजिस्टेंस के साथ यह 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक डूबा रह सकता है (धूल से सुरक्षा नहीं).

फोन में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर है, जो 8 या 12GB LPDDR5x RAM और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है. कैमरा सेटअप में 50MP का Samsung OV02B1B प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर है. फ्रंट में 16MP Sony IMX480 सेल्फी कैमरा मौजूद है.

7000mAh की बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह ColorOS 15 (Android 15) पर चलता है, जिसमें 2 साल के OS अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे.

Oppo K13 Turbo की स्पेसिफिकेशन

K13 Turbo में प्रो मॉडल की तरह ही डिस्प्ले, बैटरी और कैमरा फीचर्स हैं, लेकिन इसमें MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर लगा है. RAM 8GB तक और स्टोरेज 128GB/256GB है.

गेमिंग के लिए खास कूलिंग फैन

दोनों डिवाइसेस में 18,000rpm स्पीड वाला इन-बिल्ट फैन लगा है, जिसके 0.1mm पतले ब्लेड हैं. यह गेमिंग के दौरान डिवाइस को 2-4 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा रखता है, साथ ही शोर और पावर कंजम्प्शन भी कम होता है. इस लॉन्च के साथ Oppo ने गेमर्स के लिए परफॉर्मेंस, बैटरी और कूलिंग के बेहतरीन कॉम्बिनेशन वाला फोन पेश किया है.