AI वीडियो एडिटिंग टूल्स… मिनटों में बनाएं प्रोफेशनल वीडियो, वो भी बिना Editing स्किल्स के!

AI वीडियो एडिटिंग टूल्स जैसे Google AI Studio, Synthesia और Runway ML अब सिर्फ स्क्रिप्ट या टेक्स्ट डालकर मिनटों में प्रोफेशनल वीडियो बना सकते हैं.

feature

अब वीडियो एडिटिंग के झंझटों से छुटकारा पाना पहले से कहीं आसान हो गया है. जहां पहले एक वीडियो को एडिट करने में घंटों लग जाते थे, वहीं अब AI आधारित टूल्स की मदद से आप केवल एक स्क्रिप्ट अपलोड करके कुछ ही मिनटों में शानदार वीडियो तैयार कर सकते हैं.

आज के डिजिटल दौर में Instagram, Facebook और YouTube जैसे प्लेटफॉर्म्स पर AI जनरेटेड वीडियोज़ तेजी से वायरल हो रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि अब उन लोगों के लिए भी प्रोफेशनल वीडियो बनाना मुमकिन हो गया है, जिन्हें वीडियो एडिटिंग का कोई अनुभव नहीं है.

एक प्रॉम्प्ट से तैयार होगा पूरा वीडियो

AI वीडियो टूल्स में बस एक साधारण स्क्रिप्ट या प्रॉम्प्ट डालना होता है. इसके बाद यह टूल अपने आप वीडियो क्लिप्स, वॉयस ओवर, बैकग्राउंड म्यूजिक और सबटाइटल्स जोड़कर एक प्रोफेशनल क्वालिटी का वीडियो तैयार कर देता है.

मार्केट के पॉपुलर AI वीडियो टूल्स

Google AI Studio: अगर आप किसी भरोसेमंद ब्रांड का टूल इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Google AI Studio बेहतरीन विकल्प है. इसमें यूज़र को सिर्फ आसान भाषा में प्रॉम्प्ट डालना होता है और AI उसी के अनुसार वीडियो तैयार कर देता है. इसकी खासियत यह है कि आप पहले से बने वीडियो को भी इसमें एक्सटेंड कर सकते हैं.

Synthesia: Synthesia एक एडवांस AI टूल है जो आपकी स्क्रिप्ट को AI एंकर के जरिए प्रजेंट करता है. मतलब, बिना कैमरा और माइक के भी आप वीडियो बना सकते हैं. यह टूल सीमित समय के लिए फ्री है, उसके बाद सब्सक्रिप्शन की जरूरत होती है.

Runway ML: अगर आप किसी फोटो या इमेज को वीडियो में बदलना चाहते हैं तो Runway ML आपकी मदद कर सकता है. यह AI टूल टेक्स्ट या इमेज से एनिमेटेड वीडियो बना देता है. फ्री वर्ज़न में 25 सेकंड तक का वीडियो बनता है, ज्यादा समय के लिए पेड प्लान लेना पड़ता है.

सोशल मीडिया क्रिएटर्स के लिए वरदान

AI वीडियो टूल्स खासकर उन कंटेंट क्रिएटर्स के लिए वरदान साबित हो रहे हैं जो YouTube, Instagram या Facebook पर वीडियो बनाना चाहते हैं लेकिन एडिटिंग के लिए समय या स्किल नहीं रखते. अब केवल एक स्क्रिप्ट के दम पर आप हाई-क्वालिटी वीडियो तैयार कर सकते हैं और तुरंत अपने ऑडियंस के साथ शेयर कर सकते हैं.