सितंबर में धूम मचाने आ रहे iPhone 17, नई Apple Watch और AirPods… जानें क्या होगा खास

सितंबर में Apple का बड़ा इवेंट, जिसमें iPhone 17, Apple Watch Ultra 3 और नए AirPods लॉन्च होंगे. जानें डिजाइन, फीचर्स और खास अपडेट्स.

feature

ऐपल के फैन्स के लिए सितंबर का महीना बेहद खास होने वाला है. अमेरिकी टेक दिग्गज कंपनी इस बार iPhone 17 लाइनअप, नई Apple Watch और अगले जेनरेशन के AirPods पेश करने की तैयारी कर रही है. टेक वर्ल्ड में पिछले काफी समय से इन प्रोडक्ट्स को लेकर कई रिपोर्ट्स और लीक सामने आ रहे हैं. आइए जानते हैं कि इन अपकमिंग गैजेट्स में क्या कुछ नया मिलने वाला है.

iPhone 17 – बड़ा डिस्प्ले और दमदार फ्रंट कैमरा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 सीरीज में डिजाइन और फीचर्स के मामले में बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा. कहा जा रहा है कि इस बार बेस मॉडल को भी प्रो मॉडल जैसा डिजाइन दिया जाएगा. इसमें 6.3 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है. साथ ही, इस सीरीज के सभी मॉडल में 24MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग अनुभव को और बेहतर बनाएगा.

iPhone 17 Pro Models – नया रियर डिजाइन और बड़ी बैटरी

आईफोन 17 प्रो मॉडल्स में कंपनी बड़ा बदलाव करने जा रही है. इस बार रियर डिजाइन रेक्टेंगुलर बार कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है. वहीं, Apple लोगो को सेंटर में एडजस्ट किया जा सकता है. इन फोन्स को हल्का बनाने के लिए एल्युमिनियम बॉडी इस्तेमाल की जाएगी. बड़ी बैटरी के चलते iPhone 17 Pro Max की मोटाई थोड़ी ज्यादा हो सकती है.

iPhone 17 Air – सबसे पतला iPhone

Apple इस बार अपने सबसे पतले iPhone को भी लॉन्च करने वाली है, जिसे iPhone 17 Air नाम दिया जाएगा. इसकी मोटाई सिर्फ 5.5mm हो सकती है. हालांकि, इसमें सिंगल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.

Apple Watch – हेल्थ ट्रैकिंग में नया अपग्रेड

अपकमिंग इवेंट में Apple Watch Ultra 3 और Series 11 भी लॉन्च होने की उम्मीद है. इनमें फास्टर चार्जिंग, 5G सपोर्ट, सैटेलाइट कनेक्टिविटी और बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है. खास बात यह है कि इसमें ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर भी शामिल किया जा सकता है. वहीं, Watch SE 3 को बड़े डिस्प्ले और प्लास्टिक वेरिएंट के साथ लाया जा सकता है.

AirPods – नए डिजाइन और एडवांस ऑडियो

Apple इस इवेंट में अपने अगले जेनरेशन AirPods Pro भी लॉन्च कर सकती है. इनमें स्लिक डिजाइन, छोटे ईयरबड्स और पतला केस मिलने की संभावना है. टच-सेंसिटिव कंट्रोल्स और H3 चिप के साथ ये AirPods बेहतर नॉइस कैंसिलेशन और एडेप्टिव ऑडियो का अनुभव देंगे.

सितंबर का ये इवेंट Apple फैन्स के लिए बेहद खास होने वाला है, जहां iPhone 17 के साथ-साथ नई वॉच और AirPods भी टेक्नोलॉजी की दुनिया में नया स्टैंडर्ड सेट कर सकते हैं.