यात्रा की प्लानिंग में सबसे बड़ी दिक्कत होती है सस्ती और सही फ्लाइट ढूंढना. इसी परेशानी को दूर करने के लिए गूगल ने हाल ही में ‘Google Flight Deals’ नाम का नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फीचर लॉन्च किया है. यह आने वाले हफ्तों में अमेरिका, कनाडा और भारत के यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा. खास बात यह है कि इसके लिए किसी अलग से साइन-अप या अतिरिक्त प्रक्रिया की ज़रूरत नहीं होगी. इसे सीधे गूगल फ्लाइट्स के Flight Deals पेज या टॉप-लेफ्ट मेन्यू से एक्सेस किया जा सकेगा.
गूगल का यह नया फीचर यात्रियों को उनकी ज़रूरत और पसंद के हिसाब से फ्लाइट विकल्प दिखाएगा. उपयोगकर्ता केवल साधारण भाषा में अपनी मांग टाइप कर सकते हैं, जैसे…
1. “सर्दियों में एक हफ्ते की यात्रा ऐसे शहर में जहां बेहतरीन खाना मिले, केवल नॉन-स्टॉप फ्लाइट.”
2. “10 दिन की स्की ट्रिप किसी वर्ल्ड-क्लास रिजॉर्ट में जहां ताज़ा बर्फ हो.”
एआई सिस्टम इनकी डिमांड को समझकर संभावित गंतव्यों से मैच करेगा और रियल-टाइम डेटा के साथ सबसे उपयुक्त ऑफ़र दिखाएगा. इस तरह यात्री उन विकल्पों को भी देख पाएंगे जिनके बारे में उन्होंने पहले नहीं सोचा था.
गूगल फिलहाल इस फीचर को बीटा वर्ज़न में पेश करेगा ताकि यात्रियों से फीडबैक लिया जा सके. इसके ज़रिए गूगल यह समझ पाएगा कि यूजर्स की प्राथमिकताएं क्या हैं और एआई उन्हें कितना बेहतर अनुभव दे सकता है. इसके अलावा गूगल फ्लाइट्स में एक और नया विकल्प जोड़ा जा रहा है, जिसके तहत अमेरिका और कनाडा में यात्रा करने वाले यूजर्स अब बेसिक इकोनॉमी किराए को बाहर रख सकते हैं. इससे यात्रियों को ज्यादा आरामदायक यात्रा विकल्प मिलेंगे.
गूगल ने साफ किया है कि मौजूदा Google Flights सर्विस जारी रहेगी और ‘फ्लाइट डील्स’ फीचर इसके साथ ही काम करेगा. समय-समय पर इसे अपडेट करके और सुविधाएं जोड़ी जाएंगी ताकि यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके. गूगल का दावा है कि इस फीचर की मदद से यात्री यात्रा खर्च में हजारों रुपये बचा सकते हैं.
हालांकि, गूगल ने यह भी कहा है कि हर बार सबसे सस्ती या बेहतरीन डील मिलने की गारंटी नहीं है. इसलिए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि किसी भी ऑफर का इस्तेमाल सोच-समझकर करें. कुल मिलाकर, गूगल का यह नया फीचर यात्रा योजना को आसान, स्मार्ट और किफायती बनाने की दिशा में बड़ा कदम है.