पूर्व पुलिस अधिकारी के बेटे की मौत में नया मोड़: वीडियो में आरोप और फिर क्लीन चिट

पंजाब के पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर का अगस्त 2025 में पंचकूला घर में निधन हुआ। प्रारंभिक रिपोर्ट में मौत नशीली दवाओं के ओवरडोज बताई गई।

feature

पंजाब के एक पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे, अकील अख्तर (35) का अगस्त 2025 में पंचकूला स्थित घर में निधन हो गया। शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया कि उनकी मौत नशीली दवाओं के ओवरडोज़ की वजह से हुई। लेकिन मामला तभी और पेचीदा हो गया जब अकील ने कुछ दिन पहले एक वीडियो में अपने परिवार पर गंभीर आरोप लगाए।

अकील का पहला वीडियो: परिवार पर गंभीर आरोप

अकील ने अपने वीडियो में आरोप लगाया कि उनके पिता का उनकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी माँ और बहन उन्हें जान से मारने या झूठे मामलों में फँसाने की साज़िश में शामिल थीं। अकील ने बताया कि उसे झूठे मामलों में फँसा कर हिरासत में लिया गया, पुनर्वास केंद्र भेजा गया और उसकी व्यवसायिक आमदनी छीन ली गई।

इस वीडियो को अकील के पड़ोसी शमशुद्दीन चौधरी ने पुलिस को सौंपा था और उन्होंने मामले की गहन जांच की मांग भी की। वीडियो में अकील ने मानसिक उत्पीड़न और शारीरिक शोषण का भी जिक्र किया।

फिर सामने आया नया वीडियो: आरोपों से पीछे हटे अकील

हालांकि, हाल ही में एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें अकील ने अपने परिवार को क्लीन चिट दी। इस तीन मिनट के वीडियो में अकील ने कहा कि उनके परिवार पर लगाए गए सभी आरोप झूठे थे। उन्होंने बताया कि मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण उन्होंने ये आरोप लगाए थे और उन्हें सिज़ोफ्रेनिया जैसी बीमारी थी।

उन्होंने बताया कि उनका परिवार हमेशा उनकी देखभाल करता रहा। अकील ने कहा कि उनकी बहन उन्हें दवा देती थी और उन्होंने पहले गलतफहमी के कारण दवा नहीं ली। वीडियो में उन्होंने कहा, "अल्लाह का शुक्र है, मुझे ऐसा परिवार मिला।"

हालांकि वीडियो का अंत फिर सवाल खड़ा करता है। अकील कहते हैं, "देखते हैं ज़िंदगी में क्या होता है, क्या वे मुझे मार डालते हैं," और वीडियो यहीं समाप्त होता है।

कानूनी कार्रवाई

इस पूरे मामले में, मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, उनकी बेटी और बहू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) और 61 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अकील की मौत की सच्चाई सामने लाने की कोशिश कर रही है।