दिग्गज मैराथन धावक फौजा सिंह की सड़क हादसे में मौत के मामले में पंजाब पुलिस ने महज 30 घंटे में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने 30 वर्षीय NRI अमृतपाल सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार कर लिया है, जो कनाडा से लौटे थे और कथित रूप से हादसे के समय उसी फॉर्च्यूनर SUV को चला रहे थे जिससे फौजा सिंह की टक्कर हुई थी. हादसे के बाद से राज्यभर में शोक और आक्रोश का माहौल है.
114 वर्षीय 'टर्बनड टॉर्नेडो' के नाम से मशहूर फौजा सिंह सोमवार को जालंधर के ब्यास गांव में टहलने निकले थे, जब उन्हें एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. यह घटना करीब 3:30 बजे दिन की बताई जा रही है.
पुलिस ने बताया कि घटना के तुरंत बाद संदिग्ध वाहनों की सूची तैयार की गई थी. मंगलवार देर शाम एक फॉर्च्यूनर SUV को चिह्नित किया गया, जो वरिंदर सिंह नामक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत थी. पूछताछ में पता चला कि वरिंदर ने यह कार दो साल पहले अमृतपाल सिंह ढिल्लों को बेच दी थी, जो हाल ही में कनाडा से लौटे हैं.
हादसे की बात कबूल, लेकिन पहचान नहीं थी पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान ढिल्लों ने स्वीकार किया कि वह मकेरियां से फोन बेचकर लौट रहा था, तभी ब्यास पिंड के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर लग गई. उसका दावा है कि उसे नहीं पता था कि वह शख्स फौजा सिंह थे। बाद में जब उसने न्यूज रिपोर्ट्स देखीं, तब सच्चाई सामने आई.
घटनास्थल से बचकर गांव पहुंचा आरोपी हादसे के बाद ढिल्लों ने जालंधर शहर की तरफ से न जाकर गांवों के रास्ते होते हुए सीधे अपने पैतृक गांव करतारपुर पहुंचने का प्रयास किया। पुलिस को उसके छिपने और वाहन को दूर ले जाने की जानकारी भी मिली है.
फौजा सिंह के बेटे हरविंदर सिंह ने मीडिया को बताया कि उन्हें गिरफ्तारी की जानकारी स्थानीय लोगों से मिली, पुलिस ने उन्हें अब तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है. उन्होंने सवाल उठाया कि “ड्राइवर ने उनके पिता को टक्कर मारने के बाद मदद क्यों नहीं की? अगर उसे इंसानियत होती, तो पिता को अस्पताल ले जाता.
फौजा सिंह: एक प्रेरणा, एक विरासत फौजा सिंह को दुनिया ‘टर्बनड टॉर्नेडो’ के नाम से जानती थी. उन्होंने 100 की उम्र में भी मैराथन दौड़ में भाग लिया था और भारत ही नहीं, दुनिया भर के लिए प्रेरणा बने. उनकी मौत की पुष्टि लेखक खुशवंत सिंह ने की, जिन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, My Turbaned Tornado is no more... Rest in peace, my dear Fauja.
Copyright © 2025 The Samachaar
