पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वीरवार को जालंधर के सचखंड बल्लां में करीब 3.4 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और मुख्य पंपिंग स्टेशन का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने डेरा प्रमुख संत निरंजन दास जी से आशीर्वाद लिया और गांव की महिलाओं से भी बातचीत की।
सीएम मान ने कहा कि पंजाब में आज जो भी सुधार हो रहे हैं, वे पुरानी पार्टियों की ओर से बिगाड़े गए सिस्टम को ठीक करने का नतीजा हैं। पिछली सरकारों के समय में प्रशासन और सुविधाओं का ढांचा काफी कमजोर हो गया था, जिसे अब उनकी सरकार सुधारने में जुटी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चल रही है और शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और अन्य ज़रूरी क्षेत्रों को प्राथमिकता दे रही है।
मान ने बताया कि पंजाब ने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का एक नया दौर शुरू किया है। आज शैक्षणिक नतीजों में पंजाब देश में सबसे आगे है। उन्होंने गर्व से कहा कि अब कमजोर और पिछड़े वर्गों के छात्र भी नीट और जेईई जैसी कठिन परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यह राज्य सरकार की मेहनत और सही नीतियों का परिणाम है।
सीएम ने ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना’ का ज़िक्र करते हुए कहा कि देश में अपनी तरह की पहली इस योजना के तहत पंजाब के हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मुफ्त मिल रहा है। इस योजना से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों का आर्थिक बोझ काफी कम हो गया है और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं।
उन्होंने यह भी दोहराया कि राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए उनकी सरकार लगातार प्रयास कर रही है और इस दिशा में कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। मान ने कहा कि उनका मकसद है कि पंजाब में विकास, साफ-सफाई, शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ लोगों का जीवन स्तर भी ऊंचा हो।
Copyright © 2025 The Samachaar
