Smart Meter News: दिल्ली में रहने वालों के लिए एक राहत भरी खबर है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) की हाल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं, जिनका मकसद बिजली और पानी जैसी जरूरी सेवाओं को बेहतर बनाना है।
बैठक में तय किया गया कि पुराने बिजली और पानी के मीटरों को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। ये स्मार्ट मीटर खास होंगे क्योंकि ये मैग्नेटिक प्रूफ होंगे और इनसे पता चलेगा कि पानी कितनी तेजी से आ रहा है या धीमा हो गया है। इस काम के लिए 30.84 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है।
इसके साथ ही पिलंजी गांव के पास की पुरानी पानी की पाइपलाइन को भी बदला जाएगा, जिसमें 66.44 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
बिजली सुधार की दिशा में भी बड़ा कदम उठाया गया है। एनडीएमसी ने पुराने भूमिगत बिजली के तारों को बदलने का फैसला किया है। स्कूल लेन, सिंधिया हाउस, निर्माण भवन, विद्युत भवन, शाहजहां रोड और बापूधाम की 33 केवी की लाइनें बदली जाएंगी, जिसके लिए 6.75 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
इसके अलावा, सुनहरी पुल नाले की सफाई के लिए 70 करोड़ रुपये दिए गए हैं। यह सफाई काम दिल्ली मेट्रो करेगी क्योंकि 2010 के बाद से यह नाला साफ नहीं हुआ है और बारिश में जलभराव का बड़ा कारण बनता है।
दिल्ली में बड़े कार्यक्रमों के दौरान लोगों को ठहरने के लिए अस्थायी आरामगृह बनाए जाएंगे, जिसमें 4.18 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
एनडीएमसी कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अपने बजट का 1% यानी 570 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
अधिकारियों का कहना है कि पुराने और खराब मीटरों को धीरे-धीरे बदला जाएगा, ताकि उपभोक्ताओं को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। नई तकनीक से पारदर्शिता और सेवाओं की गुणवत्ता दोनों में सुधार होगा।
Copyright © 2025 The Samachaar
