Jalandhar Accident: पंजाब में लगातार दूसरे दिन घना कोहरा देखने को मिला, जिससे आम लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई. सुबह के समय कई इलाकों में धुंध इतनी ज्यादा थी कि सड़कों पर दूर तक देख पाना मुश्किल हो गया. खासकर जालंधर में कोहरे का असर ज्यादा नजर आया. कम विजिबिलिटी के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा और सड़क हादसों का खतरा भी बढ़ गया.
कोहरे के कारण जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे पर गांव काला बकरा के पास एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकरा गए. बताया जा रहा है कि पहले एक ट्रक और टिपर की टक्कर हुई, जिसके बाद पीछे से आ रही अन्य गाड़ियां भी टकराती चली गईं.
इस हादसे में कुल पांच वाहन शामिल थे. कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली.
दुर्घटना के बाद हाईवे पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा. सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का काम शुरू किया.
कुछ समय बाद यातायात को दोबारा सामान्य कर दिया गया. पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
लगातार बने हुए कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने वाहन चालकों से सतर्क रहने की अपील की है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे धीमी गति से वाहन चलाएं और फॉग लाइट का सही इस्तेमाल करें ताकि हादसों से बचा जा सके.
कोहरे के बावजूद आदमपुर एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं सामान्य रहीं. एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, आने और जाने वाली सभी उड़ानें अपने तय समय पर संचालित हो रही हैं. यात्रियों को फ्लाइट से जुड़ी किसी तरह की परेशानी नहीं हुई है.
Copyright © 2025 The Samachaar
