भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर को इंग्लैंड में अभ्यास मैच से कुछ घंटे पहले ही फैमिली इमरजेंसी के चलते भारत वापस लौटना पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर की मां सीमा गंभीर को हार्ट अटैक आया है और वे फिलहाल ICU में भर्ती हैं।
गंभीर फिलहाल टीम के साथ नहीं हैं और गुरुवार के प्रैक्टिस सेशन में भी मौजूद नहीं थे। उम्मीद है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून को लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले टीम के साथ दोबारा जुड़ जाएंगे।
गंभीर की गैरमौजूदगी में भारत की सीनियर टीम और भारत ए टीम के बीच होने वाले चार दिवसीय इंट्रा-स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच (शुक्रवार से शुरू) की जिम्मेदारी बैटिंग कोच सितांशु कोटक और बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल के हाथ में रहेगी।
यह गंभीर का हेड कोच के तौर पर पहला इंग्लैंड दौरा है। उनका रोल काफी अहम माना जा रहा है, खासकर इसलिए क्योंकि अब भारतीय टेस्ट टीम में बड़े बदलाव हो चुके हैं। अश्विन, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज रिटायर हो चुके हैं।
भारत ने अपने पिछले विदेशी दौरे में ऑस्ट्रेलिया से 1-3 से सीरीज़ गंवाई थी, इसलिए इस बार उम्मीदें गंभीर पर और ज्यादा हैं।
Copyright © 2025 The Samachaar
