दिल्ली में ऑनलाइन ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स ने इंटरनेट पर ट्रांसपोर्टर का नंबर निकाला और अपने घर का सामान बिहार भेजने के लिए डील कर ली। लेकिन यह सौदा उसके लिए भारी पड़ गया। ठगों ने उससे 55 हजार रुपये लेकर सामान तो ट्रक में लोड कर लिया, लेकिन सामान कभी गंतव्य तक पहुंचा ही नहीं।
मालवीय नगर इलाके के रहने वाले प्रभाकरण इस ठगी का शिकार बने। वर्तमान में वह सहरसा (बिहार) में रह रहे हैं। प्रभाकरण ने बताया कि वह 10 अगस्त को दिल्ली आए थे और वहां अपने घर का सामान सहरसा भेजना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने इंटरनेट पर ट्रांसपोर्ट कंपनियों के नंबर सर्च किए।
सर्च करने के बाद उन्हें कई कॉल आने लगे। इन्हीं कॉल में से उन्होंने एक नंबर पर भरोसा किया। कॉल करने वाले ने खुद को ट्रांसपोर्टर बताया और कहा कि वह उनका सामान सुरक्षित बिहार तक पहुंचा देगा।
कॉलर से बातचीत के बाद 55 हजार रुपये में डील तय हुई। इसके बाद 13 अगस्त को 5 लोग प्रभाकरण के घर पहुंचे और दो छोटे ट्रक में सारा सामान लोड कर ले गए।
सामान ले जाने के बाद जब प्रभाकरण ने कॉल किया तो उनसे और पैसे की मांग की गई। जब उन्होंने और रुपये देने से इनकार किया, तो उन्हें धमकी दी गई कि उनका सामान नष्ट कर दिया जाएगा।
धोखाधड़ी का एहसास होते ही प्रभाकरण ने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने उनके बयान पर 13 सितंबर को मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।