DC vs GG: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में 11 जनवरी का दिन दिल्ली कैपिटल्स और भारतीय महिला क्रिकेट के लिए हमेशा यादगार रहेगा. इस दिन दिल्ली की युवा तेज गेंदबाज नंदिनी शर्मा ने ऐसा कमाल कर दिखाया, जिसने पूरे टूर्नामेंट में हलचल मचा दी. गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नंदिनी ने न सिर्फ हैट्रिक ली, बल्कि पांच विकेट झटककर मैच का रुख पूरी तरह दिल्ली की ओर मोड़ दिया.
मुंबई में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स की टीम एक सम्मानजनक स्कोर की ओर बढ़ रही थी. लग रहा था कि टीम मजबूत स्थिति में पहुंच जाएगी, लेकिन पारी का आखिरी ओवर डालने आईं नंदिनी शर्मा ने पूरा खेल ही पलट दिया. उन्होंने ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार तीन बल्लेबाजों को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की.
पहले कनिका आहूजा, फिर राजेश्वरी गायकवाड़ और अंत में रेणुका सिंह नंदिनी की सटीक और तेज गेंदों का शिकार बनीं. इस एक ओवर ने गुजरात की पारी की रफ्तार पर अचानक ब्रेक लगा दिया.
नंदिनी शर्मा का यह प्रदर्शन इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि वह अभी तक भारतीय महिला टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेली हैं. इसके बावजूद उन्होंने WPL जैसे बड़े मंच पर इतिहास रच दिया. नंदिनी अब WPL में पांच विकेट लेने वाली पहली अनकैप्ड खिलाड़ी बन गई हैं. इससे पहले लीग में हैट्रिक देखने को मिली थी, लेकिन किसी अनकैप्ड भारतीय गेंदबाज का इतना प्रभावशाली प्रदर्शन पहली बार सामने आया है.
नंदिनी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमाह रोड्रिग्स भी बेहद खुश नजर आईं. जैसे ही हैट्रिक पूरी हुई, जेमिमाह मैदान पर दौड़ती हुई आईं और उन्होंने नंदिनी को गले लगा लिया. टीम की बाकी खिलाड़ी भी इस खास पल को सेलिब्रेट करती दिखीं. नंदिनी की गेंदबाजी में आत्मविश्वास, सही लाइन-लेंथ और दबाव में शांत रहना साफ दिखा, जिसने यह साबित कर दिया कि वह बड़े मैचों की खिलाड़ी हैं.
नंदिनी शर्मा अब उन चुनिंदा गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने WPL में हैट्रिक ली है. उनसे पहले यह कारनामा इश्ते वोंग, दीप्ति शर्मा और ग्रेस हैरिस कर चुकी हैं. अब साल 2026 में नंदिनी ने भी इस खास क्लब में अपनी जगह बना ली है.
महज 24 साल की उम्र में ऐसा प्रदर्शन करना नंदिनी शर्मा के उज्ज्वल भविष्य की ओर इशारा करता है. क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि उनका यह प्रदर्शन राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान जरूर खींचेगा. WPL 2026 का यह मुकाबला सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे भारतीय महिला क्रिकेट के लिए खास बन गया. नंदिनी शर्मा के रूप में भारत को एक नई, भरोसेमंद और निडर तेज गेंदबाज मिलती नजर आ रही है, जो आने वाले समय में बड़ा नाम बन सकती है.
Copyright © 2026 The Samachaar
