नए साल की शुरुआत में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को खेलते देखने की उम्मीद कर रहे फैंस को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार वापसी करने वाले कोहली अब सीधे न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में ही मैदान पर उतरते नजर आएंगे. घरेलू क्रिकेट में उनका सफर फिलहाल यहीं रुकता दिख रहा है.
विराट कोहली को लेकर पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वह दिल्ली की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में एक और मैच खेल सकते हैं. 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उनके खेलने की चर्चा थी. यहां तक कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने भी संकेत दिए थे कि कोहली इस मैच में उतर सकते हैं.
लेकिन अब मैच से ठीक एक दिन पहले आई रिपोर्ट्स ने इन उम्मीदों पर विराम लगा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली रेलवे के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में हिस्सा नहीं लेंगे. हालांकि, उनके न खेलने की वजह को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
विराट कोहली ने दिसंबर के आखिर में दिल्ली की टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में दो मुकाबले खेले थे. बीसीसीआई के निर्देश के बाद उन्हें करीब 15 साल बाद इस घरेलू वनडे टूर्नामेंट में खेलना पड़ा था. शुरुआत से ही यह साफ कर दिया गया था कि कोहली केवल दो ही मैच खेलेंगे.
इन दो मुकाबलों में कोहली का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा. उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ शानदार शतक लगाया और अपने पुराने रंग में नजर आए. इसके बाद गुजरात के खिलाफ भी उन्होंने 77 रनों की मजबूत पारी खेली. इन पारियों ने यह साफ कर दिया कि कोहली की फॉर्म और फिटनेस दोनों सही दिशा में हैं.
गुजरात के खिलाफ मुकाबले के बाद विराट कोहली टीम को छोड़कर मुंबई अपने घर लौट गए थे. इसके बाद से ही उनके आगे खेलने को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं. अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में आगे नजर नहीं आएंगे.
उनका अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में ही देखने को मिलेगा. यह सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम मानी जा रही है और कोहली की मौजूदगी से टीम को मजबूती मिलेगी.
जहां एक तरफ विराट कोहली घरेलू टूर्नामेंट से दूर रहेंगे, वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबलों में दो बड़े नाम वापसी करने जा रहे हैं. श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल फिर से मैदान में उतरते नजर आएंगे.
शुभमन गिल बीमारी के कारण पंजाब का पिछला मुकाबला नहीं खेल पाए थे. अब वह गोवा के खिलाफ होने वाले मैच में वापसी करेंगे. यह मैच गिल के लिए अपनी लय और फिटनेस को परखने का मौका होगा.
श्रेयस अय्यर करीब तीन महीने बाद चोट से उबरकर मैदान पर लौट रहे हैं. 6 जनवरी को वह मुंबई और हिमाचल प्रदेश के बीच होने वाले मुकाबले में खेलते नजर आएंगे. खास बात यह है कि इस मैच के लिए अय्यर को मुंबई टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है.
यह मुकाबला अय्यर के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. इस मैच के जरिए उनकी फिटनेस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. अगर वह पूरी तरह फिट साबित होते हैं, तो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनके चयन का रास्ता साफ हो जाएगा.
विजय हजारे ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट भारतीय खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने और चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने का बड़ा मंच होते हैं. कोहली, गिल और अय्यर जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी से टूर्नामेंट का स्तर और रोमांच दोनों बढ़ते हैं.
हालांकि विराट कोहली का आगे न खेलना फैंस को थोड़ा निराश कर सकता है, लेकिन उनकी हालिया पारियों ने यह भरोसा जरूर दिया है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे.
अब फैंस की नजरें श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के प्रदर्शन पर टिकी होंगी, वहीं विराट कोहली के चाहने वाले न्यूजीलैंड सीरीज का बेसब्री से इंतजार करेंगे. नए साल की शुरुआत में भले ही कोहली मैदान से दूर हों, लेकिन उनका अगला कदम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर ही देखने को मिलेगा.
Copyright © 2026 The Samachaar
