टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के बीच विवाद गहराता जा रहा है। बांग्लादेश की ओर से भारत में होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर सुरक्षा चिंताओं का दावा किया गया था, लेकिन अब ICC ने इन दावों को पूरी तरीके से खारिज कर दिया है।
ICC से जुड़े सूत्रों ने साफ किया है कि ICC की सिक्योरिटी टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को कोई भी पत्र नहीं भेजा, जिसमें भारत में सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई हो। सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार अजीफ नजरुल का यह दावा गलत है कि ICC ने उनकी सुरक्षा चिंताओं को सही ठहराया है।
सोमवार, 12 जनवरी को बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार अजीफ नजरुल ने मीडिया से कहा था कि ICC की सुरक्षा टीम ने माना है कि भारत में बांग्लादेश टीम और फैंस को खतरा हो सकता है। उन्होंने दावा किया था कि अगर मुस्तफिजुर रहमान टीम में होंगे तो बांग्लादेशी फैंस अपनी टीम की जर्सी पहनेंगे। बांग्लादेश में चुनाव नजदीक होंगे तो सुरक्षा खतरा और बढ़ सकता है।
ICC से जुड़े सूत्रों ने इन दावों को भ्रामक और झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि ICC की ओर से ऐसा कोई बयान या पत्र नहीं भेजा गया है। सूत्रों ने यह भी बताया कि ICC जल्द ही इस मुद्दे पर आधिकारिक बयान जारी करेगा, जिससे स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी।
ICC सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश की ओर से की जा रही यह बयानबाज़ी भारत के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश है, जो अब बेनकाब हो चुकी है। ICC ने साफ किया है कि भारत में खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा को लेकर किसी तरह की असामान्य चिंता नहीं जताई गई है।
बांग्लादेश की पुरुष क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत न आने का फैसला किया है। BCB का कहना है कि यह फैसला सुरक्षा कारणों की वजह से लिया गया है। बोर्ड ने इस बारे में ICC को औपचारिक रूप से जानकारी भी दी थी।
इस विवाद की जड़ें मुस्तफिजुर रहमान से भी जुड़ी हैं। उन्हें IPL 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कैंप से जल्दी रिलीज किया गया था, जिसके बाद भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव बढ़ा।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 8 जनवरी को ICC को एक और पत्र लिखकर भारत की जगह टी20 वर्ल्ड कप को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की थी। हालांकि, BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने 9 जनवरी को कहा कि अभी तक ICC की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है।
ICC सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही इस पूरे मामले पर आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा, जिससे यह साफ हो जाएगा कि सुरक्षा को लेकर बांग्लादेश के दावे कितने सही हैं।
Copyright © 2026 The Samachaar
