Raghav Chadha Viral Video: संसद से लेकर सड़क तक गिग वर्कर्स के हक के लिए लगातार आवाज उठाने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने हाल ही में एक नया तरीका अपनाया. उन्होंने खुद को क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट के डिलीवरी एजेंट के रूप में एक्सपीरिएंस किया और इस दौरान का एक छोटा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.
राघव चड्डा ने इस वीडियो में ब्लिंकिट की पीली यूनिफॉर्म पहनी और हेलमेट लगा कर एक अन्य डिलीवरी वर्कर की स्कूटी पर पीछे बैठकर रात में शहरभर सामान पहुंचाते हुए दिखाई दिए. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, बोर्डरूम से दूर, जमीनी स्तर पर मैंने उनका दिन जिया.
इस वीडियो का मकसद गिग वर्कर्स की रोजमर्रा की परेशानियों और चुनौतियों को आम जनता और नीति निर्धारकों तक पहुंचाना था.
Away from boardrooms, at the grassroots. I lived their day.
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) January 12, 2026
Stay tuned! pic.twitter.com/exGBNFGD3T
गिग वर्कर्स की ओर से समय-समय पर कई मांगें उठती रही हैं. इनमें अल्ट्रा-फास्ट डिलीवरी टाइमलाइन, जैसे 10 मिनट मॉडल को खत्म करने की मांग भी शामिल है. वर्कर्स का कहना है कि इससे दबाव बढ़ता है और उनकी सुरक्षा पर खतरा आता है.
राघव चड्डा ने पिछले कुछ महीनों में इस मुद्दे को लगातार उठाया है. उन्होंने डिलीवरी एजेंटों से मिलने, उनके साथ लंच करने और उनके अनुभवों को सुनने का प्रयास किया. इसके अलावा उन्होंने उनके वेतन, नौकरी की सुरक्षा और कार्य स्थितियों से जुड़ी चिंताओं को उजागर किया.
देशभर में delivery partners और gig workers ने हड़ताल की। उनकी मांगें बहुत सीधी थीं। वे सम्मान चाहते थे। उचित वेतन, सुरक्षा, साफ और तय नियम, और social security। इसके जवाब में कुछ platforms ने उन्हें “उपद्रवी” कहा और यहां तक आरोप लगाया कि वे ऑर्डर चुराते हैं। एक मेहनत से जुड़ी मांग…
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) January 3, 2026
सांसद ने क्विक-कॉमर्स और फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के बिजनेस मॉडल पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अगर कंपनियों को काम करने के लिए पुलिस सपोर्ट की जरूरत पड़ती है, तो यह साबित करता है कि सिस्टम सही ढंग से काम नहीं कर रहा.
राघव चड्डा की ये पहल गिग इकॉनमी में सुधार और डिलीवरी वर्कर्स के लिए बेहतर कार्य परिस्थितियों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
Copyright © 2026 The Samachaar
