पंजाबी गायक राजवीर जवंदा को लेकर उनके साथी सिंगर रंजीत बावा ने हाल ही में एक अपडेट साझा किया है। रंजीत बावा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बताया कि राजवीर की सेहत धीरे-धीरे सुधार की ओर है और वह रिकवर कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से खास अपील की है कि सोशल मीडिया पर राजवीर की मौत या “R.I.P.” जैसी पोस्ट न डालें। इसके बजाय, अगर किसी को कुछ करना है तो उनके लिए सिर्फ अरदास (प्रार्थना) करें कि भगवान उन्हें जल्दी से पूरी तरह स्वस्थ करें।
रंजीत बावा ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर बहुत लोग अपने पेज या पोस्ट के व्यूज बढ़ाने के लिए गलत अफवाह फैलाते हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ऐसी अफवाहें न फैलाएं। उनका कहना है कि इस मुश्किल वक्त में सिर्फ दुआ और अरदास ही सबसे मददगार है। रंजीत बावा ने लोगों से विनती की कि वे परमात्मा से प्रार्थना करें कि राजवीर जल्दी से स्वस्थ होकर अपने परिवार के पास वापस लौटें और हमेशा चढ़दी कला (उत्साह और खुशहाली) में रहें।
जानकारी के अनुसार, राजवीर जवंदा हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास एक गंभीर सड़क हादसे का शिकार हुए थे। हादसे के समय वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार थे। घटना इतनी गंभीर थी कि उन्हें काफी चोटें आईं। उन्हें तुरंत फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है और उनकी स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है।
इस मुश्किल समय में उनके परिवार, दोस्त और फैंस चिंतित हैं। रंजीत बावा की यह अपील इस बात को भी दर्शाती है कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाना नुकसानदेह हो सकता है और सही तरीका यही है कि हम सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा और दुआ के जरिए मदद करें। सभी फैंस और शुभचिंतक अब सिर्फ यही उम्मीद कर रहे हैं कि राजवीर जवंदा जल्दी स्वस्थ होकर अपने परिवार और संगीत की दुनिया में लौटें।