भारत से टकराव के बीच बोले पाक विदेश मंत्री इशाक डार - 'युद्ध की संभावना कम, लेकिन हम भी मजबूर नहीं' भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव और भारत द्वारा नियंत्रण रेखा (LoC) के पार भारी नुकसान पहुंचाने की खबरों के बीच, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने गुरुवार को इस संभावना को खारिज किया कि दोनों देशों के बीच पूर्ण युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
इस्लामाबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान, डार ने एक संतुलित लेकिन तीखा रुख अपनाते हुए कहा कि "अगर भारत बातचीत चाहता है, तो हम तैयार हैं, लेकिन हम बेताब नहीं हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान की मंशा सिर्फ आतंकवाद पर नहीं, बल्कि व्यापक मुद्दों पर बातचीत की है, जिसमें पानी के बंटवारे जैसे विवादित विषय भी शामिल हैं. उन्होंने भारत पर आरोप लगाया कि वह वार्ता को महज आतंकवाद तक सीमित करना चाहता है.
जिसे पाकिस्तान मानने को तैयार नहीं है. “ऐसे बात नहीं बनेगी. यह दोतरफा प्रक्रिया है। सबसे ज्यादा गंभीर अगर कोई है, तो वो हम हैं,” डार ने कहा कि उनका यह बयान उस वक्त आया है जब भारत द्वारा कथित रूप से LoC पर जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी सामरिक क्षति पहुँचाई गई है। हालांकि पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर नुकसान की पुष्टि नहीं की है, लेकिन डार के इस बयान को तनाव कम करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
पाक विदेश मंत्री ने ये भी दोहराया कि पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता, लेकिन “सम्मान और समकक्षता” के आधार पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार है. गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए एक हमले के बाद से भारत-पाक संबंध और अधिक तनावपूर्ण हो गए हैं. उसी के बाद भारत ने सिंधु जल समझौते को ‘स्थगित’ करने की घोषणा की थी- जो पाकिस्तान की 80% कृषि भूमि के लिए जीवनरेखा माने जाने वाले जल संसाधनों तक पहुंच सुनिश्चित करता है.
Copyright © 2025 The Samachaar
