मेघालय की घने जंगलों और झरनों के बीच एक हनीमून पर गया कपल अब सस्पेंस थ्रिलर का हिस्सा बन चुका है. इंदौर की सोनम रघुवंशी और उनके पति राजा रघुवंशी 22 मई को मेघालय के मावलाखियात गांव पहुंचे थे. एक दिन बाद यानी 23 मई को सोनम अचानक लापता हो गईं और अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है. लेकिन कहानी यहीं नहीं थमी...
बीते बुधवार को सोहरा के मॉकमा रोड के पास एक XXXL साइज का भीगा हुआ रेनकोट बरामद हुआ है, जिस पर संदिग्ध खून के धब्बे हैं. पुलिस ने इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है. अभी तक पक्के तौर पर नहीं कहा गया कि यह रेनकोट सोनम का ही है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज से तुलना की जा रही है.
सोनम की तलाश के बीच, इसी हफ्ते सोमवार को सोनम के पति राजा रघुवंशी की सड़ी-गली लाश वेसावडोंग के पास एक गॉर्ज में मिली. लाश के पास एक माछेटी (तेजधार हथियार), एक महिला की सफेद शर्ट, दवा की पट्टी, स्मार्टवॉच और मोबाइल स्क्रीन का टुकड़ा भी बरामद हुआ है. पुलिस अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है.
जांच की कमान संभाल रहे ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सिएम के मुताबिक़, भारी बारिश और घना जंगल तलाशी अभियान में सबसे बड़ी बाधा बन रही है. हालांकि, सैटेलाइट और ड्रोन के जरिए नजर रखी जा रही है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, SIT, SOT और लोकल वॉलंटियर्स समेत 60 से ज़्यादा लोगों की टीम लगी हुई है.
दंपति का स्कूटर 24 मई को शिलॉन्ग-सोहरा रोड पर एक कैफे के बाहर खड़ा मिला. माना जा रहा है कि सोनम वहां से जंगल की ओर गई थीं. लेकिन अब तक वे जिंदा हैं या नहीं, यह रहस्य बना हुआ है.यह केस अब एक खौफनाक मिस्ट्री में बदल चुका है, प्यार, साजिश या हादसा?
Copyright © 2025 The Samachaar
