Meta और Microsoft ने H1B Visa होल्डर्स को अमेरिका न छोड़ने की दी चेतावनी, जानें क्या है पूरा मामला?

Meta और Microsoft ने H1B वीजा होल्डर्स को 14 दिनों तक अमेरिका न छोड़ने की चेतावनी दी. ट्रम्प प्रशासन के नए नियम और वीजा फीस बढ़ोतरी से विदेशी कर्मचारियों पर बड़ा असर.

feature

अमेरिका में तकनीकी कर्मचारियों के लिए H1B वीजा होल्डर्स के लिए नई चेतावनी सामने आई है. मेटा और माइक्रोसॉफ्ट जैसी प्रमुख कंपनियों ने शनिवार सुबह अपने कर्मचारियों से कम से कम 14 दिनों तक अमेरिका न छोड़ने का आग्रह किया. कंपनियों ने यह कदम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लागू किए गए नए नियमों के मद्देनजर उठाया है.

कंपनियों की क्या सलाह है

मेटा ने अपने H1B और H4 वीजा होल्डर्स से कहा है कि वे कम से कम दो सप्ताह तक अमेरिका में रहें. साथ ही, जो कर्मचारी वर्तमान में अमेरिका के बाहर हैं, उन्हें 24 घंटे के भीतर देश वापस लौटने की सलाह दी गई है ताकि री-एंट्री में किसी भी प्रकार की समस्या न आए. माइक्रोसॉफ्ट ने भी इसी तरह कर्मचारियों से कहा कि वे देश के बाहर जाने से बचें और यदि बाहर हैं तो जल्द से जल्द लौटें.

H1B वीजा प्रोग्राम क्या है

H1B वीजा प्रोग्राम तकनीकी और विशेषज्ञता वाले पेशों के लिए आरक्षित है, जैसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर, प्रोग्राम मैनेजर और अन्य आईटी प्रोफेशनल्स. यह वीजा तीन साल के लिए वैध होता है और इसे आगे तीन साल के लिए रिन्यू किया जा सकता है.

विषय पर ट्रम्प प्रशासन का कदम

हाल ही में राष्ट्रपति ट्रम्प ने H1B वीजा की सालाना फीस में भारी बढ़ोतरी की घोषणा की है. अब यह फीस 100,000 डॉलर तक जा सकती है. प्रशासन का दावा है कि इस कदम का उद्देश्य अमेरिकी नागरिकों को रोजगार के अवसर देना और सुनिश्चित करना है कि कंपनियां केवल “वास्तव में असाधारण” प्रतिभाओं को ही अमेरिका लाएं.

भविष्य में संभावित प्रभाव

यदि ये नियम कानूनी तौर पर लागू हो जाते हैं, तो वीजा शुल्क 215 डॉलर से बढ़कर 10,000-20,000 डॉलर प्रति वर्ष हो सकता है. निवेशक वीजा और गोल्ड कार्ड प्रोग्राम जैसे विकल्प भी पेश किए गए हैं, जो रोजगार-आधारित वीजा की जगह लेंगे.

विशेषज्ञों के अनुसार, इस कदम से अमेरिकी कंपनियों में भारतीय और अन्य विदेशी तकनीकी कर्मचारियों की भूमिका पर असर पड़ सकता है. वहीं कंपनियां अपने स्थानीय स्टाफ और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर मॉडल को बढ़ावा देकर इस चुनौती का सामना करने की तैयारी कर रही हैं.