भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह क्रिकेट नहीं बल्कि उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा एक भावुक पल है. चहल ने हाल ही में बीएमडब्लू की एक नई लग्जरी कार खरीदी है. आमतौर पर किसी क्रिकेटर का महंगी कार लेना बड़ी खबर नहीं होती, लेकिन चहल के लिए यह खरीदारी बेहद खास मानी जा रही है. इसकी वजह है उनका हालिया कठिन व्यक्तिगत दौर और इस खुशी में माता-पिता की मौजूदगी.
चहल नई कार लेने अपने माता-पिता के साथ शोरूम पहुंचे. कार की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए उन्होंने जो कैप्शन लिखा, वह फैंस को भावुक कर गया. चहल ने लिखा कि अपनी नई कार उन दो लोगों के साथ घर लाया हूं, जिन्होंने हर सपने को हकीकत में बदला. उन्होंने यह भी कहा कि माता-पिता को इस उपलब्धि को जीते हुए देखना ही असली लग्जरी है. यह पोस्ट उनके निजी संघर्षों के बाद एक सकारात्मक और सशक्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है.
युजवेंद्र चहल को लग्जरी कारों का खास शौक है. उनके गैराज में पहले से ही पोर्शे, मर्सिडीज, रोल्स रॉयस और लैंबोर्गिनी जैसी महंगी कारें मौजूद हैं, जिनकी कीमतें लाखों से लेकर करोड़ों रुपये तक जाती हैं. अब इस शानदार कलेक्शन में बीएमडब्लू भी शामिल हो गई है, जिसने उनके स्टाइल और लाइफस्टाइल में एक और चमक जोड़ दी है.
Brought my new car home with the two people who made every dream possible. Watching my parents witness and relish this milestone is the real luxury. ❤️???????? pic.twitter.com/UL1ZOvmH97
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) December 22, 2025
हाल के महीनों में चहल का क्रिकेट करियर भी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. उन्होंने खुद बताया था कि वह डेंगू और चिकुनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ चुके हैं. इसी वजह से वह घरेलू क्रिकेट से भी बाहर रहे. उन्होंने आखिरी बार 30 नवंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा की ओर से मैच खेला था, जिसके बाद स्वास्थ्य कारणों से वह मैदान से दूर हो गए.
चहल विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी टीम में जगह नहीं बना सके हैं. हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे समय से मौका न मिलने के बावजूद आईपीएल में वह लगातार खेलते आ रहे हैं और फिलहाल पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. 72 वनडे और 80 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शानदार विकेट लेने वाले चहल अब फिट होकर एक नई शुरुआत की उम्मीद कर रहे हैं. नई कार और माता-पिता के साथ बिताया यह पल उनके जीवन में नए आत्मविश्वास का संकेत माना जा रहा है.
Copyright © 2026 The Samachaar
