Medical Education in Venezuela: इन दिनों वेनेजुएला का नाम अंतरराष्ट्रीय राजनीति की वजह से खूब चर्चा में है, लेकिन इस देश की एक और खास बात भी है, जिस पर कम लोगों की नजर जाती है. वेनेजुएला मेडिकल पढ़ाई के लिए दुनिया के उन देशों में गिना जाता है, जहां कम खर्च में डॉक्टर बनने का मौका मिलता है. खासतौर पर ऐसे छात्र, जो विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन ज्यादा फीस नहीं दे सकते, उनके लिए यह एक विकल्प बन सकता है.
वेनेजुएला में डॉक्टर बनने की पढ़ाई बैचलर लेवल पर कराई जाती है. यहां मेडिकल एजुकेशन को आमतौर पर “बैचलर इन मेडिसिन” कहा जाता है. यह कोर्स भारत के एमबीबीएस से मिलता-जुलता माना जाता है.
मेडिकल की पढ़ाई आमतौर पर 3 से 4 साल में पूरी हो जाती है. कुछ यूनिवर्सिटी में इसमें इंटर्नशिप या प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी शामिल होती है. देश में करीब 5 प्रमुख यूनिवर्सिटी हैं, जहां बैचलर स्तर पर मेडिकल की पढ़ाई कराई जाती है. इसके अलावा मास्टर और पीएचडी जैसे कोर्स भी उपलब्ध हैं, लेकिन ज्यादातर विदेशी छात्र डॉक्टर बनने के लिए बैचलर प्रोग्राम ही चुनते हैं.
फीस के मामले में वेनेजुएला को सस्ते देशों में गिना जाता है. भारत, अमेरिका या यूरोप के मुकाबले यहां मेडिकल की पढ़ाई का खर्च काफी कम है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेनेजुएला में मेडिकल बैचलर प्रोग्राम की औसत सालाना फीस करीब 59 हजार रुपये के आसपास होती है. यानी पूरे कोर्स की फीस कुछ लाख रुपये में ही पूरी हो जाती है.
शहरों के हिसाब से फीस में थोड़ा फर्क जरूर देखने को मिलता है. राजधानी काराकस में एक यूनिवर्सिटी की सालाना फीस करीब 44 हजार रुपये बताई जाती है. मेरिडा शहर में यह फीस लगभग 69 हजार रुपये सालाना तक जाती है. मिरांडा, मराकाइबो और कोरो जैसे शहरों में मेडिकल पढ़ाई की फीस 56 हजार से 65 हजार रुपये सालाना के बीच रहती है.
इस तरह कुल मिलाकर देखा जाए तो वेनेजुएला में मेडिकल की पढ़ाई कम बजट में पूरी हो सकती है.
केवल फीस ही नहीं, बल्कि किसी भी छात्र के लिए रहने और खाने का खर्च भी बहुत मायने रखता है. वेनेजुएला में यह खर्च भी ज्यादा नहीं माना जाता. पढ़ाई से जुड़ा सामान्य मासिक खर्च करीब 5 से 6 हजार रुपये तक हो सकता है, जिसमें किताबें और अन्य जरूरतें शामिल होती हैं. अगर किराए की बात करें, तो एक छात्र को औसतन 12 से 13 हजार रुपये महीने में रहने की जगह मिल सकती है. खाने-पीने और राशन पर करीब 14 हजार रुपये तक खर्च आ सकता है. इस तरह एक छात्र का कुल मासिक खर्च लगभग 30 हजार रुपये के आसपास बैठता है, जो कई दूसरे देशों की तुलना में काफी कम है.
वेनेजुएला में मेडिकल पढ़ाई सस्ती जरूर है, लेकिन वहां जाने से पहले कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है. भाषा एक बड़ा पहलू है, क्योंकि वहां स्पेनिश भाषा ज्यादा बोली जाती है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी की मान्यता, डिग्री की वैलिडिटी और भारत लौटने पर लाइसेंस से जुड़े नियम भी पहले समझ लेना जरूरी है.z
Copyright © 2026 The Samachaar
