UP draft voter list 2026: उत्तर प्रदेश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) प्रक्रिया के बाद निर्वाचन आयोग ने ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी है. इस सूची के सामने आने के बाद बड़ी संख्या में वोटरों के नाम कटने की बात सामने आई है. आंकड़ों के अनुसार, यूपी में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम ड्राफ्ट लिस्ट से बाहर हो गए हैं. यह संख्या बिहार में हुई छंटनी से भी अधिक बताई जा रही है.
हालांकि चुनाव आयोग ने साफ किया है कि ये अभी अंतिम सूची नहीं है. जिन लोगों के नाम कटे हैं, उन्हें आपत्ति दर्ज कराने का पूरा मौका दिया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि एसआईआर शुरू होने से पहले राज्य में कुल 15.44 करोड़ मतदाता दर्ज थे. पुनरीक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद करीब 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं. इसके बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अब 12.55 करोड़ मतदाताओं के नाम शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि यह कटौती अलग-अलग कारणों से हुई है, जिसमें मृत्यु, स्थान परिवर्तन और डुप्लीकेट नाम शामिल हैं.
निर्वाचन आयोग के अनुसार, जिन मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं उनमें कई श्रेणियां शामिल हैं. करीब 46 लाख से ज्यादा ऐसे वोटर हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है. लगभग 2.17 करोड़ मतदाता ऐसे हैं जो किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट हो चुके हैं. इसके अलावा करीब 25 लाख नाम डुप्लीकेट पाए गए हैं, यानी एक ही व्यक्ति का नाम एक से ज्यादा जगह दर्ज था.
इन सभी मामलों में जांच के बाद ड्राफ्ट लिस्ट से नाम हटाए गए हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एसआईआर के दौरान घर-घर जाकर वोटरों की जानकारी जुटाई गई थी. इस दौरान वोटर या उनके परिवार के किसी सदस्य को फॉर्म भरकर जानकारी की पुष्टि करनी थी. ये प्रक्रिया पहले 11 दिसंबर तक पूरी होनी थी, लेकिन जब यह देखा गया कि बड़ी संख्या में नाम ड्राफ्ट लिस्ट से बाहर हो रहे हैं, तो राज्य सरकार ने अतिरिक्त समय की मांग की.
इसके बाद 15 दिन का और समय दिया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी जानकारी सही करा सकें.
ड्राफ्ट लिस्ट में सबसे ज्यादा नाम लखनऊ जिले से कटे हैं, जहां करीब 12 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं. इसके अलावा प्रयागराज में 11.56 लाख, कानपुर नगर में लगभग 9 लाख, आगरा में 8.36 लाख और गाजियाबाद में 8.18 लाख नाम हटाए गए हैं.
बरेली, मेरठ, गोरखपुर, सीतापुर और जौनपुर जैसे जिलों में भी लाखों वोटरों के नाम ड्राफ्ट लिस्ट में शामिल नहीं हो पाए हैं.
Copyright © 2026 The Samachaar
