Paytm Update : पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और UPI नोटिफिकेशन की वजह से कई लोग ये मान बैठे कि 31 अगस्त के बाद Paytm UPI पूरी तरह बंद हो जाएगा. लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है. दरअसल, गूगल प्ले समेत कई प्लेटफॉर्म्स पर जो अलर्ट यूजर्स को मिला, वो सिर्फ Recurring Payments यानी सब्सक्रिप्शन वाले ऑटो पेमेंट्स से जुड़ा हुआ था.
इसका मतलब ये है कि अगर आप YouTube Premium, Google One Storage या किसी अन्य सर्विस का सब्सक्रिप्शन Paytm UPI से भरते हैं, तो आपको अपनी पुरानी @paytm UPI ID बदलनी होगी. अब इसकी जगह आपको नए बैंक पार्टनर वाले हैंडल जैसे @pthdfc, @ptaxis, @ptyes, या @ptsbi इस्तेमाल करने होंगे. वन-टाइम पेमेंट्स पर कोई असर नहीं. अगर आप सोच रहे हैं कि दुकानों, मर्चेंट्स या ऐप खरीदते समय सामान्य UPI पेमेंट्स पर भी असर पड़ेगा, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. Paytm ने साफ कर दिया है कि वन-टाइम ट्रांजेक्शन पहले की तरह ही चलते रहेंगे. यानी रोजमर्रा की पेमेंट्स, स्कैन करके किए जाने वाले ट्रांजेक्शन या ऐप खरीदने जैसी चीजों पर कोई रोक नहीं है.
ये पूरा बदलाव NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) की नई गाइडलाइन के चलते किया जा रहा है. NPCI ने Paytm को Third-Party Application Provider (TPAP) के तौर पर मंजूरी दी है. इसी प्रोसेस के तहत Paytm अपने पुराने @paytm हैंडल्स से यूजर्स को नए बैंक पार्टनर वाले हैंडल्स पर शिफ्ट कर रहा है.
31 अगस्त को यह ट्रांजिशन पूरा करना जरूरी है क्योंकि 1 सितंबर से नए नियम लागू हो जाएंगे. इसके बाद पुराने @paytm Handle से किए गए Recurring Payments यानी सब्सक्रिप्शन ऑटो-पे काम नहीं करेंगे.
Here’s an update: pic.twitter.com/bwIQFgHv2K
— Paytm (@Paytm) August 30, 2025
अगर आप Paytm UPI से सब्सक्रिप्शन पेमेंट्स करते हैं, तो आपको बस अपनी UPI ID अपडेट करनी होगी. Paytm ऐप खोलें और वहां से अपनी नई UPI ID चुनें, जैसे @pthdfc, @ptaxis, @ptyes या @ptsbi।
अगर चाहें तो आप अपने सब्सक्रिप्शन को किसी और UPI ऐप (Google Pay, PhonePe, BHIM UPI, WhatsApp UPI) से भी लिंक कर सकते हैं. इसके अलावा, चाहें तो डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
यानी, Paytm UPI बंद नहीं हो रहा, बल्कि सिर्फ सब्सक्रिप्शन पेमेंट्स के लिए UPI ID बदलने की जरूरत है. सामान्य लेन-देन पहले की तरह ही जारी रहेंगे. ऐसे में घबराने की कोई जरूरत नहीं है, बस समय रहते अपनी UPI ID अपडेट कर लें.
Copyright © 2025 The Samachaar
