पाकिस्तान की पनाह में पल रहा आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना और संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आंतकी मसूद अजहर का एक ऑडियो सामने आया है, जिससे एक बार फिर पाकिस्तान की नीयत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस ऑडियो में मसूद अजहर दावा कर रहा है कि उसके पास बड़ी संख्या में आत्मघाती हमलावर तैयार हैं, जो किसी भी वक्त भारत पर हमला कर सकते हैं।
ऑडियो रिकॉर्डिंग में मसूद अजहर कहता है कि उसके संगठन के पास इतने ज्यादा आत्मघाती आतंकी हैं कि अगर वह उनकी असली संख्या बता दे, तो पूरी दुनिया के मीडिया में हड़कंप मच जाएगा। इस ऑडियो में वह खुद कहता है कि “ये एक नहीं, दो नहीं, 100 नहीं, ये 1000 भी नहीं हैं। अगर पूरी तादाद बता दूं, तो दुनिया में बवाल मच जाएगा।” यह बयान साफ दिखाता है कि पाकिस्तान की धरती पर आतंकी संगठन आज भी खुलेआम फल-फूल रहे हैं।
मसूद अजहर लंबे समय से पाकिस्तान में छिपकर भारत विरोधी साजिशें रचता रहा है। वह संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकी है, इसके बावजूद पाकिस्तान उसे संरक्षण देता रहा है। भारत पर हमलों की साजिश रचने वाले इस आतंकी के खिलाफ पाकिस्तान ने आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
मसूद अजहर पर भारत में हुए कई बड़े आतंकी हमलों की साजिश रचने का आरोप है। इनमें 2001 संसद हमला, 2008 मुंबई आतंकी हमला जैसे खतरनाक हमले शामिल हैं। इसके अलावा, दिल्ली में हुए एक धमाके में शामिल संदिग्ध उमर मोहम्मद का संबंध भी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद से जोड़ा गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि यह धमकी ऐसे समय पर आई है जब कुछ महीने पहले भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर कार्रवाई की थी। इन हमलों में संगठन के मुख्यालय बहावलपुर को निशाना बनाया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार्रवाई में मसूद अजहर के कई करीबी रिश्तेदार भी मारे गए थे। यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी, के जवाब में किया गया था।
मसूद अजहर साल 2019 के बाद से सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आया है। उसी साल बहावलपुर में उसके ठिकाने पर एक जोरदार धमाका हुआ था, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद से वह छिपकर ही अपने संगठन को चला रहा है।
हालांकि इस ऑडियो की तारीख और असलियत की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन मसूद अजहर की सोच और पाकिस्तान में आतंक को मिल रही शह साफ नजर आती है। यह ऑडियो एक बार फिर साबित करता है कि पाकिस्तान आतंकवाद का सबसे बड़ा पनाहगाह बना हुआ है और भारत के खिलाफ साजिशें वहां से लगातार रची जा रही हैं।
Copyright © 2026 The Samachaar
