Train Delay: उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा छाया हुआ है. इसका सीधा असर आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ रहा है. खास तौर पर रेल और हवाई यात्रा बुरी तरह प्रभावित हुई है. कम दिखाई देने की वजह से कई ट्रेनें और फ्लाइटें अपने तय समय पर नहीं चल पा रही हैं.
अलग-अलग राज्यों से दिल्ली आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें कई घंटे देरी से पहुंच रही हैं. रेलवे के अनुसार दिल्ली की ओर आने वाली 80 से ज्यादा ट्रेनें फिलहाल लेट चल रही हैं. कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार कम रखनी पड़ रही है, जिससे सफर में ज्यादा समय लग रहा है.
ट्रेन और फ्लाइट के लेट होने या रद्द होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोग स्टेशन और एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करने को मजबूर हैं. खासकर बुजुर्गों, बच्चों और रोजमर्रा के यात्रियों के लिए यह स्थिति और भी मुश्किल बन गई है.
उत्तर रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है. लोको पायलटों को दूर से सिग्नल देखने में परेशानी होती है, इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की रफ्तार धीमी रखी जाती है. रेलवे का साफ कहना है कि यात्रियों की जान की सुरक्षा सबसे जरूरी है और इसमें किसी तरह का जोखिम नहीं लिया जा सकता.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई सुपरफास्ट, राजधानी और शताब्दी ट्रेनें देरी से चल रही हैं. कुछ ट्रेनें एक से दो घंटे तो कुछ चार से छह घंटे तक लेट पहुंच रही हैं. इससे स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई है और यात्रियों को लगातार अपडेट लेते रहना पड़ रहा है.
आनंद विहार टर्मिनल से चलने और आने वाली कई ट्रेनें भी समय पर नहीं हैं. यहां से जाने वाली सप्त क्रांति, गरीब रथ और जनसाधारण जैसी ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं, जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों को ज्यादा परेशानी हो रही है.
दिल्ली जंक्शन और हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर भी हालात कुछ अलग नहीं हैं. यहां से गुजरने वाली मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें काफी देर से पहुंच रही हैं. कुछ ट्रेनें तो सात घंटे तक लेट बताई जा रही हैं, जिससे यात्रियों की यात्रा योजनाएं बिगड़ गई हैं.
Copyright © 2026 The Samachaar
