TMMTMTTM Cast Fees Budget: साल 2025 की आखिरी बड़ी हिंदी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं. धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी यह फिल्म दर्शकों के बीच किस तरह की धूम मचाएगी, यह देखने वाली बात है.
कार्तिक आर्यन हिंदी सिनेमा के उन सितारों में शामिल हैं, जिनका करियर तेजी से ऊपर बढ़ा है. पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इसलिए मेकर्स की पहली पसंद बन चुके कार्तिक की फीस भी काफी बढ़ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन को 50 करोड़ रुपये फीस मिली है.
फिल्म में कार्तिक के साथ मुख्य भूमिका निभा रही अनन्या पांडे को करीब 5 करोड़ रुपये फीस दी गई है, जो कार्तिक से लगभग दस गुना कम है. मेकर्स की रणनीति साफ है कि फिल्म का मुख्य दबाव कार्तिक के प्रदर्शन पर रहेगा.
फिल्म का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. यह बजट जस्टिफाई भी है क्योंकि शूटिंग का अधिकांश हिस्सा विदेशों में हुआ है और इसके गाने भी हाई बजट में शूट किए गए हैं. फिल्म में जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता जैसे मंझे हुए कलाकार भी हैं, जिन्होंने अपनी फीस वसूल की होगी.
समनीर विद्वांस के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये कमाई करना आसान नहीं होगा. कारण है रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’, जो 5 दिसंबर को रिलीज हुई और अब तक बंपर कमाई कर रही है. इस वजह से कार्तिक की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर मिल सकती है और इसे टिकना चुनौतीपूर्ण होगा.
‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का दर्शकों पर असर और बॉक्स ऑफिस पर कमाई का आंकड़ा अभी देखना बाकी है. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी, हाई बजट और विदेशी लोकेशन्स के साथ, फिल्म का रोमांच दर्शकों को पसंद आएगा या नहीं, यह आने वाले हफ्तों में साफ होगा.
Copyright © 2026 The Samachaar
