The Great Indian Kapil Show Promo : कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो हमेशा से लोगों का मनोरंजन करता आया है. इस समय उनका शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नेटफ्लिक्स पर दिखाया जा रहा है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने के बाद इसकी पहुंच और दर्शक दोनों बढ़े हैं. हर नए सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है.
नए सीजन के पहले एपिसोड में ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा नजर आई थीं. लंबे समय बाद किसी भारतीय शो में उनकी मौजूदगी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. सोशल मीडिया पर भी इस एपिसोड की काफी चर्चा रही.
अब शो के दूसरे एपिसोड का प्रोमो सामने आ चुका है. इस बार वीकेंड पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम शो में दिखाई देने वाली है. प्रोमो को नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें पूरी टीम एक साथ नजर आ रही है.
हालांकि प्रोमो में टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना दिखाई नहीं दे रही हैं. इससे उनके फैंस थोड़े निराश हैं. खबरों के मुताबिक स्मृति इस एपिसोड का हिस्सा नहीं होंगी. हाल ही में उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी बातें भी चर्चा में रही हैं, जिसके बाद से वह लाइमलाइट से दूर नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
A post shared by Netflix India (@netflix_in)
टीम इंडिया के सितारे आएंगे नजर
स्मृति के अलावा बाकी खिलाड़ी शो में दिखेंगी. प्रोमो में कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, हरलीन देओल, राधा यादव, प्रतिका रावल और टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार नजर आ रहे हैं.
इस महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में वर्ल्ड कप जीतकर देश का नाम रोशन किया है. अब फैंस उन्हें क्रिकेट मैदान के अलावा कपिल शर्मा के मंच पर हंसतेमुस्कुराते देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.
संबंधित ख़बरें
Most Viewed
Viral
Copyright © 2026 The Samachaar
