27 जून 2025 को इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा शेफाली जरीवाला ने मात्र 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके अचानक निधन ने परिवार, दोस्तों और फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया. खासकर उनके पति पराग त्यागी आज भी इस गम से उबर नहीं पाए हैं.
शेफाली की यादों को हमेशा जिंदा रखने के लिए पराग लगातार कुछ न कुछ ऐसा कर रहे हैं, जिससे लोग भावुक हो जाते हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें वे अपने सीने पर शेफाली का टैटू बनवाते हुए दिखाई दिए. मशहूर टैटू आर्टिस्ट ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया. पराग ने शेफाली की तस्वीर पहले अपने घर की दीवार पर सजाई थी और अब उसे हमेशा अपने दिल के करीब रखने के लिए सीने पर गुदवा लिया.
इस वीडियो के बाद पराग और शेफाली के फैंस ने कमेंट कर उन्हें हिम्मत बंधाई और दिवंगत अभिनेत्री की आत्मा की शांति की प्रार्थना की.
शेफाली से जुड़ी यादों को संजोए रखने के लिए पराग ने सिर्फ टैटू ही नहीं, बल्कि फाउंडेशन और पॉडकास्ट भी शुरू किया है. उन्होंने ‘शेफाली जरीवाला राइज फाउंडेशन फॉर गर्ल्स एजुकेशन एंड वीमेन एम्पावरमेंट’ की शुरुआत की, जो शिक्षा और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करेगा.
इसके अलावा उन्होंने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के दिन एक नया यूट्यूब चैनल और पॉडकास्ट शुरू करने की घोषणा की. इस चैनल का नाम उन्होंने रखा – ‘सिम्बा शेफाली पराग त्यागी’. इसमें वे शेफाली की यादों से जुड़े किस्से साझा करते हैं और बताते हैं कि उनकी जिंदगी में 27 जून की रात क्या कुछ घटा.
View this post on Instagram
A post shared by addiction tattoo studio (@addictionink47)
सिम्बा भी है शेफाली की यादों का हिस्सा
पराग और शेफाली के पास एक पालतू डॉग सिम्बा भी है, जो दोनों के बेहद करीब था. शेफाली के निधन के बाद कई वीडियोज में सिम्बा उदास नजर आया. पराग अकसर शेफाली और सिम्बा से जुड़ी बातें साझा करते हुए भावुक हो जाते हैं.
अधूरी रह गई ख्वाहिशें
पराग ने कई बार बताया है कि पहली मुलाकात में ही वे शेफाली पर दिल हार बैठे थे. दोनों ने 2010 में अपने रिश्ते की शुरुआत की और 2014 में शादी के बंधन में बंधे. शादी के बाद शेफाली ने एक बच्चा गोद लेने की इच्छा जताई थी, लेकिन यह सपना अधूरा रह गया.
‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से पहचान बनाने वाली शेफाली जरीवाला का जीवन भले ही छोटा रहा, लेकिन उनकी यादें पराग के दिल और फैंस के मन में हमेशा जीवित रहेंगी. टैटू से लेकर पॉडकास्ट और फाउंडेशन तक, पराग त्यागी ने यह साबित कर दिया कि सच्चा प्यार मृत्यु से भी परे होता है.
Most Viewed
Viral
Copyright © 2025 The Samachaar
