बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन के साथ सगाई कर ली है. नूपुर ने इस खुशखबरी को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया और साथ ही प्रपोज़ल की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी पोस्ट कीं. पोस्ट के तुरंत बाद ही फैंस और दोस्तों ने उन्हें बधाई संदेशों की बाढ़ भेजनी शुरू कर दी.
3 जनवरी को नूपुर ने इंस्टाग्राम पर अपनी छुट्टियों के दौरान हुए प्रपोज़ल की तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर में स्टेबिन घुटनों पर बैठकर नूपुर को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. उनकी इस प्यारी और रोमांटिक अंदाज ने फैंस को बेहद पसंद आया. दूसरी तस्वीर में नूपुर अपनी शानदार डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं.
एक और फोटो में दोनों को गले लगाते हुए देखा जा सकता है. इस खास मौके पर कृति सेनन भी उनके पास मौजूद थीं. नूपुर ने इस पोस्ट में लिखा. “संभावनाओं से भरी इस दुनिया में, मुझे अब तक का सबसे आसान 'हां' कहने का मौका मिला.”
इस पोस्ट के बाद प्रियंका चाहर चौधरी, अभिषेक बजाज, करण टैकर और कई अन्य इंडस्ट्री दोस्तों ने उन्हें अपने प्यार और शुभकामनाएं दीं.
खबरों के अनुसार, नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी 11 जनवरी 2026 को उदयपुर में होने की संभावना है. शादी की रस्में 9 से 11 जनवरी तक चलेंगी.
सूत्रों के मुताबिक, शादी एक इंटीमेट फंक्शन होगी. इसमें सिर्फ करीबी परिवार और दोस्त शामिल होंगे. दोनों इसे बड़े इंडस्ट्री इवेंट की तरह नहीं रखना चाहते.
यह जोड़ी शादी को सरल और परिवार-केंद्रित रखना चाहती है. फैंस और मीडिया में शादी को लेकर बहुत उत्सुकता है, लेकिन कपल ने इसे प्राइवेट रखने का फैसला किया है.
View this post on Instagram
A post shared by Nupur Sanon (@nupursanon)
रिसेप्शन और सुरक्षा
उदयपुर में शादी के बाद नूपुर और स्टेबिन 13 जनवरी को मुंबई में रिसेप्शन भी आयोजित करेंगे. इस रिसेप्शन में उनके इंडस्ट्री दोस्त और सहयोगी शामिल होंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी और रिसेप्शन दोनों जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि समारोह आराम से और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न हो.
फैंस और इंडस्ट्री की प्रतिक्रिया
सगाई की खबर के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और इंडस्ट्री में उत्साह का माहौल है. लोग अपने कमेंट्स और पोस्ट के जरिए जोड़ी को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
स्टेबिन और नूपुर की जोड़ी अब इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक बन चुकी है. फैंस उनके शादी के फोटो और रिसेप्शन की अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
नूपुर और स्टेबिन की लव स्टोरी
नूपुर और स्टेबिन ने अपने रिश्ते को बहुत खास बनाया है. दोनों का रिश्ता धीरे-धीरे और मजबूत होता गया. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों ने यह दिखा दिया कि दोनों एक-दूसरे के लिए कितने प्यार और सम्मान महसूस करते हैं.
स्टेबिन और नूपुर की जोड़ी अब इंडस्ट्री में न केवल चर्चित है, बल्कि उनके फैंस भी इस जोड़ी को बहुत पसंद करते हैं.
शादी के महत्व और खुशियां
यह सगाई और आगामी शादी न केवल कपल के लिए, बल्कि उनके परिवार और फैंस के लिए भी बहुत खास है. उदयपुर की शादी और मुंबई का रिसेप्शन इस नए साल की सबसे चर्चा में रहने वाली घटनाओं में से एक होने जा रही है.
फैंस इस जोड़ी की खुशी में शामिल हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों की भरमार हो रही है. यह जोड़ी अपने रिश्ते को लेकर बेहद खुश और उत्साहित दिख रही है.
कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने स्टेबिन बेन के साथ सगाई कर ली है. जनवरी 2026 में उदयपुर में शादी और मुंबई में रिसेप्शन होने की खबर है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरें वायरल हो गई हैं. फैंस और इंडस्ट्री दोस्तों ने जोड़ी को बधाई दी. यह कपल इंडस्ट्री में अब चर्चा का विषय बन चुका है.
Most Viewed
Viral
Copyright © 2026 The Samachaar
